मनोरंजन

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के घर का कोना-कोना है बेहद खूबसूरत, देखें तस्वीरें

Anushka Sharma and Virat Kohli Apartment See Inside Photos: बॉलीवुड और क्रिकेट का संगम बहुत पुराना है। सालों से क्रिकेट और बॉलीवुड से जोड़ियाँ बनती रहीं हैं, जिन्हें फैंस का बेशुमार प्यार मिला है। “विरूष्का” यानि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी इन्ही मशहूर सेलब्रिटी कपल्स में से एक हैं। सन 2017 में दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंधे थे और इसी साल वे एक बेटी के माता-पिता बने हैं, जिसका नाम उन्होने ‘वामिका’ रखा है।

हालांकि विराट और अनुष्का दोनों ही सेलेब्रिटी होने के बावजूद अपनी पर्सनल लाइफ को बेहद प्राइवेट रखते हैं और लाइमलाइट से दूर रहते हैं। लेकिन फैंस को तो अपने पसंदीदा सेलेब और सेलब्रिटी कपल के बारे में जानने की चाह और उत्सुकता होती ही है। तो इसी उत्सुकता को कम करने के लिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं विराट और अनुष्का के उस आलीशान फ्लैट के बारे में जहां वे शादी के बाद से साथ में रह रहे हैं।

दिखता है मुंबई का खूबसूरत नज़ारा

विराट-अनुष्का का यह आलीशान फ्लैट मुंबई के वर्ली में 35वें फ्लोर पर है, जिस वजह से यहाँ से मुंबई के खूबसूरत नज़ारों का आनंद लिया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आधुनिक सुविधाओं से लैस इस फ्लैट की कीमत करीब 34 करोड़ रुपए है।

स्टाइलिश व एलिगेंट है इंटीरियर

‘विरुष्का’ के घर का इंटीरियर बेहद स्टाइलिश व एलिगेंट है। जहां घर की दीवारों को सफेद रखा गया है, वहीं मॉडर्न फर्नीचर और कलरफुल काउच के जरिए घर में रंग भरे गए हैं। उनके अपार्टमेंट की इनसाइड तस्वीरें देख कर आप भी खुद को यह कहने से नहीं रोक पाएंगे कि विरूष्का ने अपने अपार्टमेंट को एकदम सिंपल रखकर भी बेहद खूबसूरती से एलिगेंट लुक दिया है। इस फ्लैट में विरूष्का और वामिका के साथ ही उनका एक पैट डॉग भी रहता है, जिसके साथ वे अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।

बालकनी है बेहद हैपनिंग

विरूष्का के इस अपार्टमेंट की बालकनी बेहद स्पेशियस व खूबसूरत है। 35वें फ्लोर पर होने के कारण यहाँ से बाहर का नज़ारा बेहद खूबसूरत दिखता है। शायद यही वजह है कि विरूष्का को सुबह-शाम बालकनी में बैठना काफी पसंद है। त्योहार के समय में इस बालकनी को फेयरी लाइट से सजाया जाता है, जिससे इसकी खूबसूरती में चार चाँद लग जाते हैं।

गार्डनिंग की शौकीन अनुष्का

विरूष्का के इस आलीशान फ्लैट में गार्डन के लिए भी स्पेस बनाया गया है और गार्डनिंग का शौक रखने वाली अनुष्का, अक्सर अपने इस छोटे से गार्डन में पेड़-पौधों का ख्याल रखती हुई नज़र आती हैं। अनुष्का ने अपने गार्डन एरिया में लगे अलग-अलग तरह के पेड़-पौधों की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर भी की हैं।

प्राइवेट टैरेस और जिम बढ़ाए घर की शोभा

इस आलीशान फ्लैट के लिविंग रूम में एक बड़ा सा टीवी लगा है, जहाँ बैठकर विरूष्का अक्सर क्वालिटी टाइम बिताते नज़र आते हैं। इसके अलावा 4 बेडरूम के साथ एक प्राइवेट टैरेस भी है, जहां फुर्सत के पल बिताए जा सकते हैं। इसी के साथ अपार्टमेंट में एक प्राइवेट जिम स्पेस भी है, जहां विरूष्का अक्सर वर्कआउट करते दिखाई देते हैं।

घर का कोना-कोना है गुलज़ार

इस बात में कोई दोराय नहीं कि विराट और अनुष्का ने अपने इस घर को बेहद प्यार से सजाया है। इसकी कई झलकियाँ हमें अनुष्का के प्रेग्नेंसी के दिनों में देखने को मिलीं। दरअसल, अनुष्का प्रेग्नेंसी के दिनों में सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं और अक्सर घर के अलग-अलग कोनों से अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती थीं। इन्ही दिनों में हमें उनके घर की बेहद मनमोहक तस्वीरें देखने को मिलीं।

उम्मीद है आपको विराट और अनुष्का के आशियाने(Anushka Sharma and Virat Kohli Apartment See Inside Photos) के बारे में दी गई जानकारी पसंद आई होगी। अपने विचार हमारे साथ जरूर शेयर करें।

Facebook Comments
Damini Singh

Share
Published by
Damini Singh

Recent Posts

शिशु की त्वचा की देखभाल कैसे करें? 7 आसान Baby Skincare Tips

नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…

4 weeks ago

रोते हुए बच्चे को शांत कैसे करें? 10 आसान और असरदार घरेलू तरीके

एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…

2 months ago

नवजात शिशु की पहले 30 दिनों की देखभाल कैसे करें? (A Complete Guide for New Parents)

घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…

2 months ago

हिसार की छात्रा के बायोइन्फॉर्मेटिक्स शोध से दर्दनाक मस्तिष्क की चोट का अल्जाइमर से संबंध उजागर हुआ

हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…

6 months ago

मध्य प्रदेश टूरिज़्म 2025: एक प्रगति की कहानी — ‘Heart of Incredible India’

मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…

7 months ago

IRCTC अकाउंट को आधार से ऐसे करें लिंक, वरना तत्काल टिकट बुकिंग पर लग सकता है ताला!

अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…

7 months ago