Image Source: filminformation.com
Arrest Warrants Issued Against Ekta Kapoor and Her Mother: फेमस निर्माता निर्देशक एकता कपूर के खिलाफ न्यायाधीश विकास कुमार ने अरेस्ट वारंट जारी किया है। एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर(Shobha Kapoor) की वेब सीरीज (XXX) के दूसरे सीजन में सैनिकों का अपमान करने का आरोप लगाया है। बिहार के बेगूसराय की अदालत ने निर्माता एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया है। बेगूसराय के निवासी और पूर्व सैनिक शंभू कुमार ने एकता कपूर की सीरीज XXX में सैनिक की पत्नी के साथ आपत्तिजनक दृश्य दिखाने के आरोप में अरेस्ट वारंट जारी करवाया है न्यायाधीश विकास कुमार ने इनके खिलाफ ये अरेस्ट वारंट जारी किया है।
एकता कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित वेब सीरीज एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड के स्वामित्व वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आल्ट बालाजी पर लांच किया गया था जिसमें से ऐसे दृश्यों को हटाने के लिए कहा गया था। हालांकि एकता कपूर ने अदालत को यह सूचित किया था कि जिन दृश्यों को हटाने की बात की गई थी उसे हटा दिया गया है लेकिन बाद में एकता कपूर ने ऐसा नहीं किया इसी कारणवश एकता कपूर के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया गया। चूंकि एकता कपूर की मां भी बालाजी फिल्म से जुड़ी हुई है इसलिए इन पर भी आरोप लगा है।
पूर्व सैनिक और बेगूसराय निवासी शंभू कुमार के वकील ऋषिकेश पाठक द्वारा अदालत की तरफ से एकता कपूर और उनकी मां को समन भेजा गया था और अगले दिन एकता कपूर ने अदालत को सूचित किया कि उन्होंने इस सीरीज से उन आपत्तिजनक दृश्यों को हटा दिया है लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया इसलिए उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया गया।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…