Asim Riaz Shares Sky High Teaser: इस महीने की शुरुआत में आसिम रियाज द्वारा अपने नए सिंगल स्काईहाई की घोषणा की गई थी। बीते रविवार को उन्होंने इसका टीजर भी जारी किया था, जिसे देखकर उनके फैन्स बड़े उत्साहित हो गए थे। टीजर में आसिम तो नजर आए ही, मगर अपने फैंस के लिए वे एक सरप्राइज भी लेकर आये। वीडियो में फैन्स को उनकी गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना की झलक देखने को मिली है। टीजर शेयर करते हुए आसिम ने बताया कि गाने में हिमांशी ही नहीं, उनके भाई उमर रियाज भी नजर आने वाले हैं।
आसिम के साथ बिग बॉस 13 में नजर आए विशाल आदित्य सिंह ने भी इस टीजर की तारीफ की है। उन्होंने लिखा कि “भाई मेरा ऊंचा उड़ रहा। बधाई हो।” उनके फैन्स ने भी नए गाने के लिए उत्साहजनक प्रतिक्रिया दी है।
एक गायक-रैपर के रूप में ‘स्काईहाई’ आसिम के दूसरे प्रोजेक्ट की ओर इशारा कर रहा है। इस साल की शुरुआत के वक्त ईद पर आसिम ने ‘बैक टू स्टार्ट’ के साथ एक गायक-रैपर के तौर पर अपनी यात्रा शुरू की थी। उसे आसिम के दोस्तों और फैन्स ने खूब पसंद किया था। साथ ही उसकी बड़ी तारीफ भी की थी। वरुण धवन ने भी उनकी तारीफ करते हुए लिखा था कि आप जो भी हासिल करने की तैयारी कर रहे हैं, वे सब आप हासिल कर रहे हैं।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…