Atrangi Re Official Trailer: अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष स्टारर फिल्म अतरंगी रे का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। फ़िल्म का म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है जो इसका प्लस पॉइंट है।
अतरंगी रे की कहानी बिहार की एक लड़की रिंकू और तमिल लड़के विशू के ऊपर फोकस्ड है। विशु को जबरन पकड़कर रिंकू से साथ उसका पकड़वा विवाह करवा दिया जाता है। लेकिन रिंकू अक्षय कुमार (शहजाद) से प्यार करती है। रिंकू और विशू फैसला करते हैं कि दोनों अपनी अपनी लाइफ में रहेंगे और इस शादी को फॉलो नहीं करेंगे।
लेकिन जैसा कि हर कहानी में होता है इस मूवी में भी हीरो-हीरोइन को आखिर में एक दूसरे से प्यार हो ही जाता है। मगर ट्विस्ट ये है कि रिंकू अपनी जिंदगी में विशू और शहजाद दोनों को ही चाहती है। वो किसी को खोना नहीं चाहती। आगे क्या होता है ये सस्पेंस तो फिल्म की रिलीज के बाद ही खुलेगा।
फ़िल्म की स्टारकास्ट के बीच एज डिफरेंस को लेकर पहले ही चर्चा शुरू हो गयी है। सारा 26 साल की हैं तो अक्षय 54 और धनुष 38 साल के. ऐसी कास्टिंग के सवाल पर डायरेक्टर आनंद एल राय ने कहा कि लोगों को पहले फिल्म देखनी चाहिए। फिर कुछ भी डिसाइड करना चाहिए। ये फिल्म 24 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज रिलीज होगी।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…