Bachpan Ka Pyaar Full Song: ‘बचपन का प्यार’ गाना इन दिनों सोशल मीडिया में छाया हुआ है और इसे मशहूर रैपर बादशाह ने भी अपने तरीके से रीक्रिएट करके रिलीज किया है। सहदेव दिरदो, जो कि 10 साल के हैं और जो इस गाने की वजह से इंटरनेट की दुनिया में छा गए हैं, उनके साथ मिलकर बादशाह ने इस गाने को गाया है।
जैसे ही सोशल मीडिया में यह गाना रिलीज हुआ, यह तेजी से वायरल हो गया। लाखों की तादाद में अब तक लोग इसे देख चुके हैं और इस पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं। बादशाह ने गाने(Bachpan Ka Pyaar Full Song) के बोल लिखे हैं और हितेन ने इसमें संगीत दिया है। रिको और आस्था गिल की भी आवाज इस गाने में सुनने के लिए मिल रही है।
बादशाह द्वारा गाने को रीक्रिएट करके लॉन्च किए जाने की उनके फैंस बहुत तारीफ कर रहे हैं। उनका यह कहना है कि ऐसा करके उन्होंने सहदेव के भविष्य को आकार देने का काम किया है। सहदेव, जो की सातवीं क्लास में पढ़ते हैं और छत्तीसगढ़ के सुकमा के रहने वाले हैं, उन्होंने टीचर के कहने पर यह गाना गाया था, जिसके बाद उनका यह गाना सोशल मीडिया में वायरल हो गया।
बादशाह ने जो इस गाने का नया वर्जन लांच किया है, उसका म्यूजिक और उसकी धुन इतनी अच्छी है कि इसे सुनकर आप भी खुद को झूमने से रोक नहीं पाएंगे। इसमें एक प्यारी सी लव स्टोरी भी देखने के लिए मिल रही है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…