businessupturn
बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी रैपिंग के दम पर बड़े-बड़े कलाकारों को थिरकने पर मजबूर कर देने वाले रैपर बादशाह अक्सर नए गाने को लेकर टेंड्र होते रहते हैं। उनका देसी स्वैग और गानों में पंजाबी के साथ अंग्रेजी का तड़का सभी को बहुत पसंद आता है। बादशाह अपने फैंस से भी बेहद प्यार करते हैं और यही कारण है कि वह हमेशा अपने गाने और जिंदगी से जुड़ी छोटी-मोटी बातें सोशल मीडिया पर शेयर करना नहीं भूलते। लेकिन इस बार जब बादशाह ने एक तस्वीर शेयर की तो उनके फैंस के चेहरे पर मायूसी और जहन में कई सवाल खड़े हो गए।
दरअसल सोशल मीडिया पर रैपर बादशाह ने अपने फेस की एक फोटो शेयर की है जिसे लेकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बादशाह की शेयर की हुई फोटो में उनके फेस पर स्किन की परते निकली हुईं दिखाई दे रही हैं जिसे देखकर सब हैरान और परेशान दोनों हो गए। उनका चेहरा बुरी तरीके से बिगड़ा हुआ नजर आ रहा है और कई जगह तो लाल रंग के धब्बे भी देखे जा सकते हैं।
उनकी यह तस्वीर देखकर कई फैंस भाषा से सवाल कर रहे हैं यह क्या हो गया ? हालांकि इससे पहले की बादशाह के फैंस और दोस्त और परेशान होते रैपर ने खुद ही इस तस्वीर के राज से पर्दा उठा दिया। बादशाह ने इस बात की जानकारी भी दी है कि यह सन बर्न (Sun Burnt) के कारण हुआ है। वह हाल हाल ही में छुट्टियां मनाने मालदीव गए थे और धूप में ज्यादा रहने के कारण उनकी स्कीन इस तरह से झुलस गई। बादशाह की इस फोटो पर फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। उनकी ये फोटो को 3 लाख 36 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुकी है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…