मनोरंजन

Bigg Boss 13: इस सीजन घायल हुए हैं ये 5 कंटेस्टेंट, एक को तो शो छोड़कर जाना पड़ा

Bigg Boss 13: बिग बॉस की सीजन 13 इन दिनों खूब खबरों में बना हुआ है। हालांकि यह शो हमेशा ही सुर्खियों में रहता है, क्योंकि शो में अक्सर ही कुछ ना कुछ ऐसा होता रहता है जिस वजह से ये शो खबरों का हिस्सा बना रहता है। पॉजिटिव हो या निगेटिव हर साल यह शो जब भी आता है हर तरफ सिर्फ इसी की चर्चा होती है। इस बार तो शो को अब तक का सबसे सक्सेसफुल शो होने का खिताब भी मिल चुका है।

बता दें कि इस बार बिग बॉस शो के मेकर्स में घर में सिर्फ सेलेब्रिटीज को ही बुलाया है। इस बार घर के अंदर किसी भी कॉमनर को जगह नहीं दी गई है। शायद यही वजह है कि काफी समय बाद बिग बॉस का सीजन काफी सक्सेसफुल रहा है। बिग बॉस का यह सीजन काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है इस बात की जानकारी खुद बिग बॉस ने घर वालों को दी थी।

टॉस्क के दौरान वॉयलेंस

अब घर के अंदर की बात करें तो हर सीजन की तरह इस सीजन में भी घर के अंदर काफी लड़ाई झगड़ा चल रहा है। घर में जब भी टॉस्क दिया जाता है तो उसको पूरा करने के लिए घर वाले सारी हदें पार कर देते हैं। इस दौरान फिजीकल वॉयलेंस भी होती है। हालांकि बिग बॉस के घर में फिजकल तौर पर लड़ाई झगड़ा करने की मनाही है लेकिन तब भी टॉस्क के दौरान कंटेस्टेंट के बीच हाथापाई और खींचातानी हो ही जाती है।

इन दिनों बिग बॉस 13 के घर में रश्मि देसाई बुरी तरह से घायल हो गई हैं। बता दें कि रश्मि इस तरह से घायल हुई हैं कि उनकी उंगली में फ्रैक्चर हो गया है। रश्मि की उंगली में फ्रैक्चर होने के बाद इसकी शिकायत उन्होंने बिग बॉस से इस बात की शिकायत की है, उन्होंने बिग बॉस से कहा कि अगर ऐसा ही चला तो वो शो से बाहर हो जाएंगी। बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब शो में कोई कंटेस्टेंट चोटिल हुआ है। इसके पहले भी कई कंटेस्टेंट टॉस्क के दौरान चोटिल हुए हैं। तो चलिए आपको बताते हैं ‘बिग बॉस’ में अब तक कौन-कौन से कंटेस्टेंट घायल हुए।

आसिम रियाज [Asim Riaz]

times of india

बता दें कि एक टॉस्क के दौरान आसिम रियाज भी बुरी तरह से चोटिल हो गए थे। दरअसल, एक टॉस्क के दौरान आसिम और अरहान एक-दूसरे से बाल्टी छीन रहे थे और इसी खीचा तानी के दौरान आसिम को चोट लग गई थी। आसिम रियाज को टास्क के दौरान हाथ में चोट लग गई है। आसिम को भी रश्मि की तरह हाथ की उंगली में चोट लगी है और उनको भी माइनर फ्रैक्चर हुआ है।

सिद्धार्थ शुक्ला [Siddharth Shukla]

the news crunch.

बिग बॉस के घर में धमाल मचा रहे सिद्धार्थ शुक्ला भी घर के अंदर घायल हुए हैं। सिद्धार्थ को हाथ पर लगी हुई चोट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।

पारस छाबड़ा [Paras Chhabra]

बिग बॉस के घर में हाल ही में पारस छाबड़ा भी बुरी तरह से घायल हो गए हैं। पारस इस कदर घायल हुए हैं कि उनको अपनी उंगली की सर्जरी कराने के लिए घर से बाहर आना पड़ा है। दरअसल, पारस छाबड़ा को ये चोट एक टॉस्क के दौरान लगी थी। पारस ने अपनी इस चोट का जिम्मेदार सिद्धार्थ शुक्ला को बताया था, हालांकि ‘वीकेंड का वार’ में सलमान ने इस बात को साफ कर दिया था कि पारस को लगी चोट की वजह सिद्धार्थ नहीं है।

देवोलीना भट्टाचार्य [Devoleena Bhattacharjee]

देवोलीना तो इस कदर एक टॉस्क के दौरान घायल हुई हैं कि उनको घर से बेघर होना पड़ा। दरअसल, एक टॉस्क के दौरान देवोलीना पीठ के बल गिर पड़ी थीं, जिस वजह से उनकी कमर में चोट लग गई थी और इसके बाद उनको शो छोड़कर जाना पड़ा।

सिद्धार्थ डे [Siddharth Dey]

सिद्धार्थ डे भी एक टास्क के दौरान घायल हुए थे। दरअसल, इस टॉस्क के चलते घरवालों को एक दूसरे को कुर्सी से उठाना था। कुर्सी से उठाने के लिए उन पर कई चीजें डाली गई थीं। जिसके चलते सिद्धार्थ डे की गर्दन पर चोट लग गई थी।

Facebook Comments
Shikha Yadav

Share
Published by
Shikha Yadav

Recent Posts

शिशु की त्वचा की देखभाल कैसे करें? 7 आसान Baby Skincare Tips

नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…

1 week ago

रोते हुए बच्चे को शांत कैसे करें? 10 आसान और असरदार घरेलू तरीके

एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…

2 months ago

नवजात शिशु की पहले 30 दिनों की देखभाल कैसे करें? (A Complete Guide for New Parents)

घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…

2 months ago

हिसार की छात्रा के बायोइन्फॉर्मेटिक्स शोध से दर्दनाक मस्तिष्क की चोट का अल्जाइमर से संबंध उजागर हुआ

हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…

5 months ago

मध्य प्रदेश टूरिज़्म 2025: एक प्रगति की कहानी — ‘Heart of Incredible India’

मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…

6 months ago

IRCTC अकाउंट को आधार से ऐसे करें लिंक, वरना तत्काल टिकट बुकिंग पर लग सकता है ताला!

अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…

6 months ago