Amar Ujala
Bigg Boss 13: बिग बॉस 13 इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। वैसे तो बिग बॉस के घर में हमेशा ही कुछ ऐसा होता रहता है कि वो खबरों में बना रहता है। लेकिन जब बात आती है वीकेंड के वार की तब लोगों के मन में इस शो को देखने के लिए एक अलग ही एक्साइटमेंट होती है। उसके कई रीजन है, जिसमें एक तो सलमान खान बिग बॉस के घर वालों की क्लास लगाते हैं और घर से एक सदस्य भी बेघर होता है। इस बार घर से बेघर हुए हैं हिंदुस्तानी भाऊ।
जैसा कि हम सब जानते हैं कि जो भी बिग बॉस के घर से बेघर होता है वो सबसे पहले बाहर निकलकर घर के अंदर की पोल खोलता है और घर के बाकी सदस्यों की असलियत दुनिया के सामने लाता है। ऐसा ही कुछ किया है हिंदुस्तानी भाऊ ने भी, उन्होंने भी घर से बाहर निकलते ही घर के अंदर के दूसरे कंटेस्टेंट की पोल खोली है और अपनी भड़ास निकाली है। भाऊ ने कहा कि,
‘घर के अंदर हर किसी के चेहरे के ऊपर एक दूसरा चेहरा है। एक घंटे का शो देखकर आप किसी को जज करने लगते हैं।’ इतनी जल्दी बाहर होने पर भाऊ कहते हैं कि, ‘मैं अपने परिवारवालों को लगातार याद कर रहा था ऐसे में मेरा बाहर निकलना ही ठीक है।’
इसी के साथ हिंदुस्तानी भाऊ ने सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर के भी कई बातें की। बता दें कि जब भाऊ ने घर में एंट्री की थी तो उनके और सिद्धार्थ के बीच काफी अच्छे संबंध थे लेकिन बाद में घर के अंदर कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद उन दोनों के बीच असहमति हुई और लड़ाई हो गई।
दरअसल, जब भाऊ घर में थे तब उन्होंने सिद्धार्थ के बारे में कहा था कि, ‘घर के एक सदस्य को वो बिल्कुल पसंद नहीं करते।’ इस बारे में भाऊ ने कहा कि, ‘टीवी पर हर कोई आपको बहुत अच्छा लगता है लेकिन जब आप उसके साथ 24 घंटे रहते हैं तो उसकी हरकतें, उसके तरीके दिखने शुरू होते हैं।’
भाऊ कहते हैं कि, ‘उसने भी मेरे साथ ऐसी गलती की। आरती जो सिद्धार्थ की अच्छी दोस्त है सिद्धार्थ की वजह से ही उसे पैनिक अटैक आया। मैं सिद्धार्थ पर बहुत चिल्लाया भी था। मैंने उससे कहा कि तुम्हें लड़कियों से बात करने की तमीज ही नहीं है। तुम जब हाइपर होते हो तो इसका पता ही नहीं होता कि सामने कौन है। लड़कियों को गाली देना, उनके चरित्र पर सवाल उठाना ये तुम्हारा स्टैंडर्ड है। तुम तो स्टार हो टेलीविजन के। फिर तो मैं तुमसे हजार गुना अच्छा हूं। इस वजह से पारस से भी मेरा झगड़ा हुआ था।’
सोशल मीडिया में फेमस हिंदुस्तानी भाऊ ने बताया कि उन्हें बिग बॉस का शो और उनका घर ज्यादा पसंद नहीं आया है। वह घर में जाकर कुछ दिन रहने के बाद खुद भगवान से प्रार्थना करते थे कि वो घर से बाहर निकल जाए। उन्होंने कहा कि, ‘मेरे लिए पैसा और प्रसिद्धि बाद में है, मां पहले है। मैं दो-तीन दिन से ज्यादा अपनी मां को छोड़कर कभी नहीं गया। कुछ दिनों से मुझे मेरी मां की बहुत याद आ रही थी। मैं बार-बार कैमरे में जाकर बिग बॉस से मुझे यहां से बाहर निकालने के लिए विनती कर रहा था। शायद इसलिए बिग बॉस ने मेरी सुन ली और मुझे यहां से बाहर निकाल लिया।’
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…