बिग बॉस 13 का इंतज़ार दर्शकों को बेसब्री से है। जल्द ही ये शो ऑन एयर भी होने वाला है। हालांकि तारीख को लेकर कोई ऐलान अभी नहीं हुआ है लेकिन बिग बॉस 13 का प्रोमो भी रिलीज़ हो चुका है। जिससे दर्शक इस शो को लेकर तरह – तरह के कयास लगा रहे हैं। वहीं हम बिग बॉस 13 से जुड़ी कुछ खास जानकारियां लेकर आए हैं। ख़बरे मिली हैं कि इस बार बिग बॉस हॉरर थीम पर आधारित होगा। जी हां…माना जा रहा है कि इस बार शो नए बदलावों के साथ नज़र आएगा.. जो इसी महीने शुरू हो सकता है। बिग बॉस के 13वें सीज़न की थीम हॉरर रखी गई है। साथ ही इस बार कंटेस्टेंट कांच की दीवार वाले घर में रहेंगे। और कंटेस्टेंट्स को दो ग्रुप्स में बांटा जाएगा। हर ग्रुप में कम से कम 6 सदस्य रहेंगे। एक ग्रुप को घोस्ट्स और दूसरे को प्लेयर का नाम दिया जाएगा।
सूत्रों से जानकारी मिली है कि बिग बॉस के घर में मुकाबला इन्ही दोनों टीमों के बीच में होगा। प्लेयर टीम के सदस्य घोस्ट्स टीम के सदस्यों को बेनकाब करेंगे और घर में एंट्री का रास्ता बनाएंगे तो वहीं घोस्ट्स टीम खुद को बेनकाब होने से बचाने और प्लेयर्स को अंदर न आने देने की कोशिश करेगी।
ऐसी भी ख़बरें हैं कि बिग बॉस 13 का पहला एलिमिनेशन खुद शो के होस्ट सलमान खान करेंगे और यह फैसला वो कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस के आधार पर लेंगे। वहीं ख़बर ये भी है कि दूसरे हफ्ते के नॉमिनेशन भी सलमान खान के हाथ में ही रहेंगे।
बिग बॉस 13 में इस बार घोस्ट्स टीम में मेघना मलिक, पवित्रा पूनिया और माहिका शर्मा समेत 6 सदस्य नज़र आ सकते हैं तो वहीं प्लेयर्स की टीम में देवोलिना भट्टाचार्य, रश्मि देसाई, दयानंद शेट्टी, राजपाल यादव, सिद्धार्थ शुक्ला हो सकते हैं। वहीं हर हफ्ते घर के कैप्टन के लिए एक अलग से बड़ा रूम होगा और उन्हे कुछ स्पेशल पावर भी दी जाएंगी
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…