Image source: instagram
इस रविवार के वीकेंड का वार एपिसोड में जान कुमार सानू को बिग बॉस के घर को अलविदा कहना पड़ा। घर से निकलते ही जान ने अपनी खास दोस्त निक्की तंबोली को लेकर काफी बड़ी बात कह दी।
बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू, इस रविवार के वीकेंड का वार एपिसोड में कम वोट मिलने के कारण बिग बॉस के घर से बेघर हो गए हैं। घर से निकलने के बाद, जान कुमार ने निक्की तंबोली के साथ अपने रिश्ते और नेपोटिज्म सहित कई मुद्दों पर खुलकर बात की।
टाइम्स ऑफ इंडिया से हुई बातचीत के दौरान जान कुमार सानू ने कहा “निक्की तंबोली पब्लिसिटी की भूखी है। मुझे किस करना भी शो के अंदर लाइमलाइट में रहने का ही हिस्सा था। उसका कोई भी एजेंडा नहीं है, वह बस लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचना चाहती है जिसके लिए वह कुछ भी कर सकती हैं”। मालूम हो कि जान सानू के घर से जाने के बाद निक्की तंबोली फूट-फूटकर रोने लगी थीं।
अपने पिता के बारे में बात करते हुए जान सानू ने कहा, “मेरे पिता कभी भी मेरी जिंदगी का हिस्सा नहीं रहे। उन्होने हमारे टच में रहने से मना कर दिया था, जिसके बाद मेरी और मेरे दोनों भाइयों की परवरिश मेरी माँ ने की। इंडस्ट्री में कई सेलेब्स ने तलाक लेकर दूसरी शादी की है, इसके बावजूद वे अपनी एक्स वाइफ से हुए बच्चों की जिम्मेदारी उठाते हैं, लेकिन मेरे पिता ने ऐसा नहीं किया”।
गौरतलब है कि जान सानू के अनुसार एजाज खान और पवित्रा पुनिया काफी अच्छा गेम खेल रहे हैं और टॉप 5 में भी जगह बना सकते हैं।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…