Image Source - DNA India
Bigg Boss 15 Update: बिग बॉस(Bigg Boss) सीजन 14 के खत्म होने के साथ ही बिग बॉस सीजन 15 का इंतजार शुरू हो गया था। जिन लोगों का इसका कुछ ज्यादा ही बेसब्री से इंतजार है, उनके लिए शो से जुड़ा एक रोमांचक अपडेट सामने आया है। जी हां, सूत्रों से बिग बॉस 15(Bigg Boss 15) को लेकर कई विशेष जानकारियां सामने आई हैं, जिनमें से एक इस सीजन का 6 महीने तक चलना भी है।
बिग बॉस 14(Bigg Boss 14), जिसकी विजेता रुबीना दिलैक(Rubina Dilaik) बनी थीं और बिग बॉस 13, जिसे सिद्धार्थ शुक्ला(Sidharth Shukla) ने जीता था, इन दोनों ही सीजन की लोकप्रियता को बरकरार रखने की कोशिश में निर्माता बिग बॉस 15(Bigg Boss 15) को 12 प्रतिभागियों के साथ शुरू कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि टीवी पर इसके प्रसारण से पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसका टेलीकास्ट किया जाएगा। बताया जा रहा है कि जब 8 प्रतिभागी बाहर हो जाएंगे और 4 बचेंगे, तो वूट के बाद कलर्स पर इसे दिखाया जाएगा।
इस तरह से कलर्स पर बिग बॉस 15(Bigg Boss 15) ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड के साथ शुरू होगा, जहां कि बाकी बचे हुए 4 प्रतिभागियों के अलावा वाइल्ड कार्ड से घर में एंट्री लेने वाले नए सदस्य भी नजर आएंगे। जब-जब इविक्शन होगा, नए कंटेस्टेंट को वाइल्ड कार्ड इंट्री भी बिग बॉस के घर में मिल जाएगी।
यह भी पढ़े
बिग बॉस 15(Bigg Boss 15) के लिए निर्माताओं की ओर से कई मशहूर चेहरों से बातचीत चल रही है। कई पुराने प्रतिभागियों को भी बिग बॉस 14 में जगह मिली थी। ऐसे में यह देखने लायक होगा कि बिग बॉस 15 में भी क्या ऐसा ही होने वाला है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…