Bobby Deol Gets Trolled For Casual Look At Alanna Panday’s Mehendi: फिल्म अभिनेता बॉबी देओल इन दिनों अपने एक बयान की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। दर असल बात यह है कि बीते दिनों में बॉबी देओल अलाना पांडेय की मेहंदी में पत्नी के साथ सम्मिलित हुए थे। पार्टी में जाने के लिए बॉबी ने ब्लू टी शर्ट और पायजामा में दिखे इसके साथ ही वो बाथरूम स्लिपर्स भी पहने थे। वहीं बॉबी की पत्नी अपने ड्रेस में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थी।
बॉबी के इस लुक को देखकर सोशल मीडिया के अंदर उनकी जमकर खिल्ली उड़ाई जा रही थी और उन्हें ऐसे ड्रेसिंग सेन्स के लिए लगातार ट्रोल किया जा रहा था। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान बॉबी ने बताया कि वो अक्सर उन्ही कपड़ों को पहनना पसंद करते हैं जिनको पहनने के बाद कम्फर्टेबल फील हो और मैं हमेशा व्ही काम करता हूँ जिससे की मुझे ख़ुशी मिलती है। ट्रोलर्स को जवाब देते हुए बॉबी ने कहा कि “अगर मैं कोई भी काम करने से पहले सोसायटी के बारे में सोचने लगा तो मैं कभी खुश नहीं रह पाउँगा।”
बॉबी देओल अभी कई फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग में व्यस्त हैं और उनकी पिछली वेब सीरीज आश्रम में किये गए उनके अभिनय को दर्शकों के साथ साथ क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा था।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…