मनोरंजन

इन लोगों से शादी करके अरबपति बन गयीं ये अभिनेत्रियां, लिस्ट में शामिल हैं चांदनी से लेकर डर्टी गर्ल

Bollywood Actress: आज के समय में महंगाई इतनी बढ़ चुकी है कि इंसान अपनी जरूरतों को चाह कर भी पूरा नहीं कर पा रहा। आपने वह हिंदी कहावत तो सुनी ही होगी कि,बाप बड़ा ना भैया, सबसे बड़ा रुपया। एक समय वो भी था जब इंसान की जरूरतें रोटी, कपड़ा और मकान तक ही सीमित थी, मगर आज का दौर कुछ और है ।लगातार बढ़ती महंगाई और आबादी की वजह से अब पैसा ही इंसान की सबसे बड़ी एवं अहम जरूरत बन चुका है। अब समय ऐसा आ गया है कि जिसके पास पैसा है वही श्रेष्ठ है और सत्ता भी उसी की ही है। हालांकि, आपको ये भी पता होना चाहिए कि पैसे से सब कुछ नहीं खरीदा जा सकता लेकिन यही पैसा किसी आम इंसान को देवता बना सकता है। खैर, इन सब बातों का रुख थोड़ा मोड़ दिया जाए तो पैसे का सही उदाहरण बॉलीवुड के सितारों से सीखने को मिलता है। यहां पैसों के लिए कोई भी किसी भी हद तक जा सकता है और अपना अच्छा खासा सफल कैरियर छोड़ कर घर बैठ सकता है। ऐसे में आज हम आपको फिल्म जगत की उन अभिनेत्रियों से रूबरू करवाने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी ख़ूबसूरती के दम पर अमीर लोगों से शादी की है और आज उनके पास पैसे की कोई कमी नहीं है।

शिल्पा शेट्टी (Bollywood Actress Shilpa Shetty)

सबसे पहले हम बात करते हैं बॉलीवुड की योगा क्वीन के नाम से मशहूर शिल्पा शेट्टी की जिनकी फैन फॉलोइंग की लिस्ट बेहद लंबी है। इन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में कईं छोटी और बड़ी फिल्मों में काम किया है। यूपी और बिहार को अपने जलवों से दीवाना बनाने वाली शिल्पा शेट्टी ने साल 2009 में जाने माने बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की थी।

रिपोर्ट्स के अनुसार शिल्पा ने राज को अपना हमसफ़र इसलिए चुना क्योंकि राज एक सक्सेसफुल उद्योगपति हैं साथ ही उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है। एक ब्रिटिश मैगजीन के मुताबिक़ राज कुंद्रा का नाम दुनिया के अमीर आदमियों की लिस्ट में 198वें नंबर पर आता है।

जूही चावला (Bollywood Actress Juhi Chawla)

इसके बाद अगला नंबर आता है जूही चावला का। बता दें कि जूही का नाम 90 दशक की सुपरस्टार्स में शामिल है। उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में कई बड़ी और बेहतरीन फिल्मों में काम किया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जूही चावला ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म मिस्टर एंड मिस खिलाडी की थी जो आज भी उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। जूही चावला ने 1995 में बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की थी। हालांकि, जय उनसे उम्र में 7 साल बड़े हैं लेकिन फिर भी जूही ने उन्हें अपना जीवनसाथी चुना। शादी के बाद जूही ने बहुत कम फिल्मों में काम किया।

श्रीदेवी (Bollywood Actress Sridevi)

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी अपने ज़माने की सबसे ज्यादा सक्सेसफुल अभिनेत्रियों में से एक थीं। उनकी खूबसूरती और अभिनय के आगे बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियां फेल थीं। श्रीदेवी को फिल्म इंडस्ट्री का पहला लेडी सुपरस्टार कहा जाता है। हवा हवाई का टैग जीतने वाली श्रीदेवी ने खुद से 8 साल बड़े आदमी बोनी कपूर से शादी की थी। कुछ लोगों को उनकी जोड़ी बोनी कपूर के साथ बेहद अटपटी लगती थी। रिपोर्ट्स के अनुसार श्रीदेवी की ख़ूबसूरती ने बोनी को उनका दीवाना बना दिया था इसलिए वह उनसे शादी करना चाहते थे।

आखिरकार दोनों ने 1996 में शादी कर ली थी।विद्या बालन विद्या बालन का नाम बॉलीवुड की चंद उन अभिनेत्रियों में शामिल होता है जो अच्छी स्किप्ट देखकर फिल्म करती है। विद्या आजकल की अभिनेत्रियों जितनी पतली-दुबली तो नहीं हैं लेकिन इसके बावजूद उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। सुपरहिट फिल्म "डर्टी पिक्चर में सिल्क स्मिता का रोल निभाने वाली विद्या बालन आज बॉलीवुड जगत की सबसे कामयाब अदाकारा मानी जाती हैं।

ख़बरों की माने तो उन्होंने पैसों के लिए सिद्धार्थ राय कपूर से साल 2012 में शादी की है। बता दें कि सिद्धार्थ का दो बार तलाक हो चुका है। सिद्धार्थ रॉय कपूर डिज़नी इंडिया के डायरेक्टर हैं और साथ ही फिल्म प्रोड्यूसर भी।

आयशा टाकिया (Bollywood Actress Ayesha Takia)

बॉलीवुड की सुपर हॉट अभिनेत्री के रूप में काफी ज्यादा मशहूर और वांटेड फिल्म से सबका दिल जीतने वाली आयशा टाकिया ने एक बेहद अमीर घराने में शादी की है। टार्जन द वंडर कार फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली इस खूबसूरत और हॉट अभिनेत्री का फिल्मी सफर ज्यादा लंबा चला नहीं और शादी करने के बाद ये बॉलीवुड से गायब हो गयी। कम ही लोग इस बात को जानते हैं कि उनके पति के कईं सारे होटल हैं साथ ही उनके ससुर एक जाने-माने राजनेता हैं। अगर आप थोड़ा सा पीछे जाएंगे तो देखेंगे कि आएशा टाकिया की शादी इतने रईस ढंग से हुई कि दुनिया देखती रह गई थी।

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें।

Facebook Comments
Shikha Yadav

Share
Published by
Shikha Yadav

Recent Posts

शिशु की त्वचा की देखभाल कैसे करें? 7 आसान Baby Skincare Tips

नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…

1 month ago

रोते हुए बच्चे को शांत कैसे करें? 10 आसान और असरदार घरेलू तरीके

एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…

3 months ago

नवजात शिशु की पहले 30 दिनों की देखभाल कैसे करें? (A Complete Guide for New Parents)

घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…

3 months ago

हिसार की छात्रा के बायोइन्फॉर्मेटिक्स शोध से दर्दनाक मस्तिष्क की चोट का अल्जाइमर से संबंध उजागर हुआ

हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…

6 months ago

मध्य प्रदेश टूरिज़्म 2025: एक प्रगति की कहानी — ‘Heart of Incredible India’

मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…

7 months ago

IRCTC अकाउंट को आधार से ऐसे करें लिंक, वरना तत्काल टिकट बुकिंग पर लग सकता है ताला!

अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…

7 months ago