Bollywood Actresses Who got Pregnant Before Marriage: मां बनना दुनिया का एक ऐसा एहसास है जिसे हर महिला जीना चाहती है। पहले शादी और फिर बच्चा हर किसी की जिंदगी का एक ऐसा सत्य है जिसे हर कोई जीता है। जहां पहले शादी के बाद ही मां बनना एक रिवाज की तरह था लेकिन समय के साथ ये मिथ अब बदलता जा रहा है। बता दें कि अब मां बनने के लिए शादी हो ऐसा जरूरी नहीं हैं और यह चलन बॉलीवुड इंडस्ट्री में खूब देखने को मिल रहा है। बॉलीवुड में बहुत से ऐसे सेलेब्स हैं जो शादी के बिना ही बच्चे के मां-बाप बन गए हैं। जी हां, हाल ही में बात करें बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की तो वो काफी चर्चा में रहे और उसकी वजह थी उनकी गर्लफ्रेंड का प्रेगनेंट होना। बता दें कि अर्जुन उस वक्त चर्चा में आए जब उन्होंने अपनी 20 साल की शादी तोड़ी और अपनी पत्नी मेहर से तलाक लिया। मेहर से तलाक लेने के चलते ही अर्जुन की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएडस मां बन गई थीं और उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया।
खास बात यह है कि अर्जुन और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला ने अभी तक शादी नहीं की है। शादी के पहले ही गैब्रिएला मां बन गई हैं। तो आज हम आपको बताएंगे बॉलीवुड की कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस के बारे में जो शादी के पहले ही मां बन गई थीं।
फिल्म रोबोट में अपनी अदाकारी से फेमस हुई एमी जैक्सन भी शादी से पहले ही प्रेगनेंट हो गई थीं। एमी अक्षय के साथ फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग’ में भी नजर आ चुकी हैं। हाल ही में एमी ने खुद अपनी प्रेगनेंसी का खुलासा किया था। दरअसल, एमी जैक्सन अपने बॉयफ्रेंड जॉर्ज के साथ काफी समय से लिव इन रिलेशनशिप में रह रही हैं। हाल ही में एमी ने एक बेटे को जन्म दिया है और अब वो अपने बॉयफ्रेंड से शादी का प्लान कर रही हैं।
शादी से पहले प्रेगनेंट होने की लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया का नाम भी शामिल है। बता दें कि नेहा धूपिया भी शादी से पहले प्रेगनेंट हो गई थीं और प्रेगनेंसी के बाद ही उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड अंगद बेदी से शादी रची ली। शादी के छह महीने बाद ही नेहा धूपिया ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने मेहर रखा। नेहा ने अपने करियर की शुरुआत अजय देवगन के साथ फिल्म ‘क़यामत’ से की थी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा भी शादी से पहले ही प्रेगनेंट हो गई थीं। हालांकि, प्रेगनेंट होने की खबर फैलने के साथ ही उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड रणवीर शौरी से शादी कर ली थी। अब कोंकणा और रणवीर शौरी का तलाक हो गया है। कोंकणा का एक बेटा है जिसे वो अकेले ही पाल रही हैं।
इनका नाम आपने शायद ही सुना हो, तो आपको बता दें कि फिल्म ‘रंग दे बसंती’ और ‘रॉक ऑन’ जैसी शानदार फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर पूरब कोहली की गर्लफ्रेंड हैं लूसी पेटन। लूसी ने भी शादी से पहले ही एक बेटी को जन्म दिया थ। बेटी के जन्म देने के बाद ही पूरब कोहली और लूसी ने शादी कर ली थी।
नीना गुप्ता अपने जमाने की जानी-मानी एक्ट्रेस रही हैं। सिर्फ बीते समय में ही नहीं बल्कि अभी भी नीना गुप्ता फिल्मों में अपने जलवे बिखेरे हुए हैं। बता दें कि नीना गुप्ता भी शादी से पहले प्रेगनेंट हो गई थीं। उन दिनों नीना गुप्ता क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स को डेट करती थीं और उसी दौरान वो प्रेगनेंट हो गई थीं, जिसके बाद उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया था। नीना की बेटी का नाम मसाबा है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…