Bollywood Star Kids: बॉलीवुड इंडस्ट्री ग्लैमर से भरी हुई है। इस इंडस्ट्री में हर साल ना जाने कितने ही लोग एक्टर बनने का सपना लेकर आते हैं। बॉलीवुड में भी हर साल कोई ना कोई न्यू कमर अपना डेब्यू करता है। जहां कुछ की किस्मत उनका साथ देती है और वो एक स्टार बन जाते हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जो फिल्मों में एंट्री तो करते हैं लेकिन उनकी किस्मत उनका साथ नहीं देती। आज हम आपको बताएंगे साल 2019 में आए कुछ न्यू कमर स्टार किड्स के बारे में जिन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया। कुछ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई तो कुछ की बुरी तरह फ्लॉप।
बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से फिल्मों में डेब्यू किया था। करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस में बनी यह फिल्म 10 मई को रिलीज हुई थी। फिल्म का डायरेक्शन पुनीत मल्होत्रा ने किया था। इस फिल्म से अनन्या पांडे ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। लेकिन अनन्या की दूसरी फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ हिट रही।
तारा सुतारिया ने अपने करियर की शुरूआत बतौर मॉडल शुरू की थी। जिसके बाद उन्होंने फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2′ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। तारा की यह पहली फिल्म थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कोई खासा कमाल नहीं दिखा पाई। हालांकि, फिल्म फ्लॉप होने के बाद भी तारा के पास बहुत से ऑफर हैं।
सलमान खान ने बॉलीवुड में कई स्टार्स को लॉन्च किया है। जहीर इकबाल को भी सलमान खान ने फिल्म इकबाल से बॉलीवुड में लॉन्च किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 29 मार्च को रिलीज हुई थी। जहीर की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खासा कमाल नहीं दिखा पाई। 15 करोड़ के बजट पर बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर महज 3 करोड़ की कमाई ही कर पाई थी।
जहीर इकबाल के साथ ही मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन ने भी फिल्म ‘नोटबुक’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। नूतन की पोती होने की वजह से दर्शकों को उनसे बहुत उम्मीदें थी लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी।
बॉलीवुड के एंग्री मैन कहे जाने वाले सनी देओल ने भी इसी साल अपने बेटे करन देओल को लॉन्च किया। करन ने फिल्म ‘पल-पल दिल के पास’ से अपना डेब्यू किया। इस फिल्म का निर्देशन खुद सनी देओल ने किया था, लेकन यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।
सनी देओल के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पल-पल दिल के पास’ में करन के साथ सहर बांबा ने भी अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। लेकिन इस फिल्म के जरिए वो भी कुछ खासा कमाल नहीं कर पाईं। बता दें कि इस फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये था लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह महज 10 करोड़ की कमाई ही कर पाई थी।
भाग्य श्री के बेटे अभिमन्यु दसानी ने भी इसी साल बॉलीवुड में फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ से डेब्यू किया था। उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 21 मार्च को रिलीज हुई थी। लेकिन यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कोई खासा कमाल नहीं दिखा पाई थी।
बॉलीवुड में बतौर विलेन अपनी पहचान बनाने वाले अमरीश पुरी के पोते वरदान पुरी ने भी इसी साल फिल्म ‘ये साली आशिकी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। वरदान पुरी की यह फिल्म 22 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और बुरी तरह से फ्लॉप हुई।
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…
Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…
Parsi Death Ceremony in Hindi: दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी क्रम में…