मनोरंजन

हर महीने लाखों का बिजली बिल भरते हैं ये फिल्मी सितारे, शाहरुख़ के बिल में आ जाएगा 3bhk फ्लैट

Bollywood Stars Electricity Bill: आम इंसान को जिंदगी में बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिसमें से एक सबसे बड़ी परेशानी है बिजली का बिल। यह नाम ही आम लोगों के रातों की नींद उड़ा देता है। वैसे देखा जाए तो कोई भी आम इंसान अपने बजट के हिसाब से हर चीज का ध्यान रखता है लेकिन बिजली का बिल उनके बजट को बिगाड़ देता है, जिसके चलते उन्हें बिजली बड़ी सोच समझकर इस्तेमाल करनी पड़ती है। बिजली का बिल गर्मियों में आम इंसान के लिए सबसे बड़ी समस्या बन जाता है क्योंकि इस मौसम में लगभग सभी के घरों में एसी-कूलर चलता है लेकिन बिल की वजह से बहुत से लोग ऐसी या कूलर नहीं चला पाते। क्या यह समस्या केवल आम इंसान को ही होती है या फिर सेलेब्स भी इसका सामना करते हैं? तो आपको बता दें कि बड़े-बड़े बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को बिजली के बिल से कोई मतलब नहीं होता है। जी हां, बिजली के बिल का इन सेलेब्स की लाइफ पर जरा भी असर नहीं पड़ता है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ बॉलीवुड के सितारों के बारे में बताएंगे जिनका बिजली का बिल सबसे ज्यादा आता है।

दीपिका पादुकोण

सबसे पहले हम बात करते हैं बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक दीपिका पादुकोण की। दीपिका जितनी चमक धमक वाली जिंदगी जीती हैं कुछ उसी तरह उनके घर के बिजली का बिल भी आता है। निश्चित रूप से दीपिका पादुकोण के घर के बिजली का बिल जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। आपको बता दें कि दीपिका एक महीने में लगभग 13 लाख रुपये का बिजली बिल भरती हैं और इससे उन्हें कोई फर्क भी नहीं पड़ता है। आज वह अपने अभिनय के बलबूते पर इस मुकाम पर हैं कि उन्हें इन सबसे कोई दिक्कत भी नहीं होती है। ओम शांति ओम फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली दीपिका पादुकोण आज सबके दिल की धड़कन बन चुकी हैं।

अमिताभ बच्चन

इसी लिस्ट में अगला नाम आता है बॉलीवुड के बिग-बी यानी कि अमिताभ बच्चन का। बता दें कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का बिजली बिल भी बहुत ज्यादा आता है। वह हर महीने अपने शानदार बंगले ‘जलसा’ के लिए लगभग 22 लाख रुपये का बिल जमा करते हैं। 22 लाख रुपये शायद एक अच्छे भले व्यक्ति की सालाना आमदनी से भी कहीं ज्यादा होगी मगर अमिताभ बच्चन के लिए ये न के बराबर है। आज भी बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन अच्छे-अच्छे अभिनेताओं को टक्कर देते नजर आ रहे हैं।

शाहरुख़ खान

इसके बाद हम बात करते हैं बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की जिनका नाम भी इस लिस्ट में शुमार है। बता दें कि शाहरुख का बिजली का बिल भी काफी ज्यादा आता है। शाहरुख़ खान के आलीशान  घर मन्नत का नाम तो आपने सुना ही होगा। शाहरुख़ का बंगला मन्नत न सिर्फ नाम से ही शानदार है बल्कि उसकी खूबसरती भी देखते ही बनती है। शाहरुख का मुंबई स्थित यह घर बहुत ही भव्य और आलिशान है। टूरिस्ट लोग दूर-दूर से इसे देखने भी आते हैं। मन्नत में बॉलीवुड के सुपरस्टार का बिल तकरीबन 43 लाख रुपये तक आ जाता है। इतने ज्यादा बिल की आम इंसान तो कल्पना भी नहीं कर सकता है। 43 लाख रुपये होने पर एक आम आदमी अपने लिए 3BHK फ्लैट आसानी से खरीद लेगा।

सैफ अली खान

बॉलीवुड के खानों में से एक सैफ अली खान छोटे नवाब के नाम से भी जाने जाते हैं। बता दें कि सैफ का भी अपना एक अनोखा अंदाज है, जिसके चलते वह सभी के दिलों पर छाए हुए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि छोटे नवाब सैफ अपने परिवार के साथ जिस बंगले में रहते हैं वहां का तकरीबन 25 लाख रुपये का बिल आता है, जिसे भरने में उन्हें कोई परेशानी नहीं होती है। वैसे तो पटौदी खानदान के कई सारे पैलेसेज हैं जहां हर महीने आने वाले बिजली बिल का अंदाजा आप लगा भी नहीं सकते। इनके लिए लाखों रुपये का बिल भरना कोई बड़ी बात नहीं है।

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें।

Facebook Comments
Shikha Yadav

Share
Published by
Shikha Yadav

Recent Posts

स्तनपान बनाम फ़ॉर्मूला दूध: आपके बच्चे के लिए क्या सही है?

माता-पिता बनने का सफर खुशियों के साथ-साथ कई बड़े फैसलों से भरा होता है। इनमें…

10 hours ago

शिशु की त्वचा की देखभाल कैसे करें? 7 आसान Baby Skincare Tips

नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…

2 months ago

रोते हुए बच्चे को शांत कैसे करें? 10 आसान और असरदार घरेलू तरीके

एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…

3 months ago

नवजात शिशु की पहले 30 दिनों की देखभाल कैसे करें? (A Complete Guide for New Parents)

घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…

3 months ago

हिसार की छात्रा के बायोइन्फॉर्मेटिक्स शोध से दर्दनाक मस्तिष्क की चोट का अल्जाइमर से संबंध उजागर हुआ

हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…

7 months ago

मध्य प्रदेश टूरिज़्म 2025: एक प्रगति की कहानी — ‘Heart of Incredible India’

मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…

8 months ago