Aamir Khan presents Laal Singh Chaddha Ki Kahaniyaan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) के प्रमोशन में व्यस्त हैं. मगर उन्होंने अपना पहला पोडकास्ट यूट्यूब पर शेयर किया है जिसके जरिए उन्होंने फिल्म लाल सिंह चड्ढा को बनाने से लेकर सभी तरह की बातों का खुलासा किया है. साथ ही उन्होंने फिल्म से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से बताए हैं जिसके जरिए आपको कुछ चीजों पर हैरानी हो सकती है तो कुछ चीजों पर आपको लगेगा कि आमिर खान सच में परफेक्शन के साथ काम करते हैं.
इन दिनों फिल्म के लीड एक्टर आमिर खान और निर्देशक अद्वैत चंदन फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं. वे हर उस बात का ख्याल रख रहे हैं जिससे ये फिल्म हर किसी के दिल को छू जाए, फिर चाहे संगीत हो, कहानी हो या फैंस को फिल्म की तरफ आकर्षित करना हो. आमिर खान ने पोडकास्ट के जरिए फिल्म और उसके गाने ‘कहानी’ को लेकर कुछ किस्से शेयर किए हैं. पहले देखें ये वीडियो-
वीडियो के शुरुआत में आपको फिल्म लाल सिंह चड्ढा के पहले गाने ‘कहानी’ का म्यूजिक सुनाई देगा. इसके बाद आमिर कहते हैं कि वे राजस्थान के नवलगढ़ में हैं और वहां का माहौल बहुत खूबसूरत है. आमिर कहते हैं कि वे शूटिंग पर हैं लेकिन फैंस से बातचीत करने का मन हुआ इसलिए पॉडकास्ट कर रहे हैं. इसके बाद कहते हैं कि उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा तैयार हो चुकी है और जून-जुलाई तक पूरे 14 साल हो जाएंगे जब से फिल्म को बनाना शुरू किया. फिल्म के गाने कहानी को लेकर आमिर कहते हैं, ‘मैं चाहता था कि लोग प्रीतम और अमिताभ भट्टाचार्य के बनाए इस गाने को अच्छे से सुने. हमें सिंगर पर भरोसा है कि उन्होंने जो बनाया है उसे एक्सप्रेस करने के लिए फिल्म के विजुअल की जरूरत नहीं है और मैं ये भी चाहता था कि हर कोई इस गाने को सुने और अच्छे से महसूस करे.’ पूरे 17 मिनट 11 सेकेंड के इस वीडियो में आमिर खान इस गाने और फिल्म को लेकर बातचीत करते हैं.
आमिर खान, किरण राव और वायकॉम 18 स्टूडियो के प्रोडक्शन में बनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में आमिर खान के अलावा करीना कपूर खान, नागा चैतन्य और शरमन जोशी मुख्य किरदारों में नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान भी कैमियो करते नजर आएंगे. फिलहाल ऐसा होगा तो ये तीन खान पहली बार किसी एक फिल्म में साथ स्क्रीन शेयर करेंगे, हालांकि ये 11 अगस्त को साफ हो जाएगा. जानकारी के लिए बता दें कि इसी दिन अक्षय कुमार की फैमिली ड्रामा पर आधारित फिल्म रक्षाबंधन भी रिलीज होगी.
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…