Image Source : Youtube | DisneyPlus Hotstar
Aarya Season 2 Official Trailer: ‘आर्या’ वेबसीरिज के साथ सुष्मिता सेन(Sushmita Sen) ने डिजिटल डेब्यू किया था। उसके साथ ही उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रखा था। दर्शकों ने उनकी इस वेबसीरिज को अपना खूब सारा प्यार दिया। अब इस वेबसीरिज के दूसरे सीजन के साथ एक बार फिर सुष्मिता अपनी दमदार परफॉर्मेंस देती नजर आने वाली हैं।
सुष्मिता सेन(Sushmita Sen) की वेब सीरीज ‘आर्या 2’ का ट्रेलर(Aarya Season 2 Official Trailer) रिलीज हो गया है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार की लोकप्रिय वेब सीरीज में सुष्मिता सेन(Sushmita Sen) एक बार फिर अपने खतरनाक अंदाज में नजर आ रही हैं। आर्या 2 के ट्रेलर(Aarya Season 2 Official Trailer) में देखा जा सकता है कि कहानी अगले लेवल पर पहुंच चुकी है। सुष्मिता इस ट्रेलर में अपने एक्शन सीन्स को भी अगले लेवल पर लेकर जाती हुई नजर आ रही हैं। इस सीजन में वह अपने दुश्मनों का सफाया करती नजर आएंगी।
इस सीरीज के साथ राम माधवानी ने भी वेब स्पेस में एंट्री ली थी। पहले सीजन में सुष्मिता सेन के अलावा, चंद्रचूड़ सिंह, नमित दास और सिकंदर खेर भी लीड रोल में नजर आए थे। ‘आर्या 2′(Aarya 2) डिज्नी प्लस हॉटस्टार(Disney Hotstar) पर 10 दिसंबर को स्ट्रीम होगी।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…