Image Source: IndianExpress
बॉलीवुड एक्टर अभय देओल(Abhay Deol) का करियर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। ओए लक्की, लक्की ओए, देव डी और सोचा न था जैसी समानांतर फिल्मों में काम कर चुके अभय को बॉलीवुड का पोस्टर बॉय कहा जाता था। लेकिन एक समय ऐसा भी आया था जब अभय देओल को काम तक मिलना बंद हो गया था और वह सिल्वर स्क्रीन से पूरी तरह गायब हो गए थे।
अपने खराब समय को याद करते हुए अभय ने बताया कि तमाम मुश्किलों के बाद भी मैं कभी अपने कजिन सनी(Sunny) और बॉबी देओल(Bobby Deol) के पास मदद मांगने नहीं गया। मेरा मानना है कि अगर आप किसी से मदद मांगते हो तो ये आपकी कमजोरी की निशानी है। इसकी जगह मैं मुश्किलों का सामना अकेले करना ही सही समझता हूं। मैंने कभी किसी से मदद नहीं मांगी, बस खुद पर विश्वास रखा। मैं हर मुश्किल समय को खुद सुलझाने की कोशिश करता हूं।’
अभय देओल ने आगे कहा, ‘अब मैं अपने जीवन में ऐसी जगह पहुंच चुका हूं जहां अगर मैं किसी से मदद मांगूं तो कोई मना नहीं करेगा। लेकिन न मैं मुश्किलों से घबराता हूँ और न ही अच्छे समय से बहुत ज्यादा खुश होता हूँ। क्योंकि मैं इस इंडस्ट्री में लंबे समय से हूं। मुझे पता है कि अगर मैं अपने जीवन में अच्छा समय देखा तो अपनी वजह से देखा और अगर बुरा समय देखा तो भी अपनी वजह से ही देखा। यही सच्चाई भी है। इसलिए मेरे लिए लो या हाई कोई मायने नहीं रखता।’
हाल ही में अभय फिल्म ‘वेल्ले’(velle) में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ उनके भतीजे करण देओल(Karan Deol) भी थे। करण ने ‘पल पल दिल के पास’ से अपने करियर की शुरुआत की थी।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…