Abhishek Bachchan Bob Biswas Movie Review In Hindi: 2012 में आई विद्या बालन स्टारर फिल्म कहानी के किरदार बॉब बिस्वास को आप भूल नहीं होंगे। उस किरदार के ऊपर बनी फिल्म बॉब विस्वास अब दर्शकों के बीच आ चुकी है। सहज मुस्कान और सादा-सा दिखने वाला ये बीमा एजेंट किसी के माथे पर गोली मारते हुए एक पल को भी नहीं हिचकिचाता है। यह फ़िल्म जी5(zee5) पर रिलीज हुई है।
बॉब बिस्वास शुरू होती है कोलकाता के एक अस्पताल से जहां पत्नी मैरी (Chitrangda Singh) और नन्हा बेटा बेनी उसे लेने आए हैं। आठ साल पहले एक हादसे में बॉब कोमा में चला गया था। अब उसे कुछ याद नहीं। बॉब की वापसी का स्पेशल क्राइम ब्रांच वालों को भी इंतजार है। बॉब उनके लिए हत्याएं किया करता था। एक बार फिर वो उससे यही काम ड्रग्स का कारोबार करने वालों के खिलाफ करवाना चाहते हैं। इन सबके बीच बॉब के सामने कई अनसुलझे सवाल पैदा होते हैं। मगर इन सवालों को छोड़ बॉब परिवार के साथ सुखी जीवन जीना चाहता है। लेकिन क्या ऐसा हो पाता है। फिल्म यही बताती है।
फ़िल्म बॉब विस्वास से लेखक निर्देशक सुजॉय घोष की बेटी दिया घोष ने अपने निर्देशन पारी की शुरुआत की है। इसे लिखा खुद सुजॉय ने है। फ़िल्म को शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म से बॉलीवुड में दीपक तिजोरी की बेटी समारा तिजोरी ने भी डेब्यू किया है। बॉब बिस्वास की बेटी के रूप में समारा तिजोरी और पुलिस इंस्पेक्टर इंदिरा वर्मा बनीं टीना देसाई ने भी अपनी भूमिका सही ढंग से निभाई हैं। अभिषेक ने बॉब के रोल में बेहतरीन काम किया है। चित्रांगदा(Chitrangda Singh) हमेशा की तरह खूबसूरत लगी हैं।
यह भी पड़े
बॉब बिस्वास की शुरुआत अच्छी है। लेकिन अगर आप इस उम्मीद में फ़िल्म देखते हैं कि इसमें आपको बॉब की जिंदगी से जुड़े रहस्य देखने को मिलेंगे तो आपको निराश होना पड़ेगा। शुरू से अंत तक मालूम ही नहीं चलता कि किस हादसे की वजह से वह आठ साल कोमा में था। जिस दोस्त की बीवी से उसकी शादी हुई, उस दोस्त की उसने क्यों हत्या की। जिस डॉक्टर अंकल का जिक्र बॉब की बीवी और बेटी अक्सर करते हैं, उसका भी अंत तक कुछ खास कन्क्लूजन नहीं निकलता।
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…