Image Source: Dnaindia.com
Abhishek Bachchan, Navya wish Jaya Bachchan: दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन के जन्मदिन पर उमड़ा बधाईयों का सिलसिला, परिवार से लेकर प्रशंसक तक दे रहे हैं शुभकामनाएं।
बच्चन परिवार के लिए नौ अप्रैल का दिन बेहद खास है। दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन(Jaya Bachchan) अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर फैमिली और फ्रैंड्स से लेकर फैंस तक उन्हें बर्थडे विश(Birthday Wish) कर रहे है। उनके बेटे अभिषेक बच्चन(Abhishek Bachchan) ने सोशल मीडिया पर जया बच्चन की एक पुरानी तस्वीर पोस्ट कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। तस्वीर के साथ ही उन्होंने लिखा – ‘हैप्पी बर्थडे मां, लव यू।‘
अभिषेक की इस पोस्ट पर बॉलीवुड के कई स्टार्स ने कमेंट किया। ऋतिक रोशन ने लिखा हैं, ‘हैप्पी बर्थडे जया आंटी।‘ एशा देओल ने लिखा – ‘हैप्पी बर्थडे, लव यू जया आंटी।‘ साथ ही बॉबी देओल और फराह खान ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने भी उन्हें अनूठे अंदाज़ में उनके जन्मदिन पर उन्हें याद किया। नव्या ने उनकी दो थ्रोबैक तस्वीरों के साथ लिखा, ‘नानी, आई लव यू। हैप्पी बर्थडे।‘ वही तस्वीर पर जया बच्चन के एक फैन ने लिखा – ‘हिंदी सिनेमा की सबसे क्लासिक आर्टिस्ट। उनमें सादगी के साथ साथ गजब का आत्मविश्वास है।‘ एक अन्य यूजर लिखती हैं कि ‘वह कितनी सुंदर हैं। हैप्पी बर्थडे और हमेशा खुश रहें।‘
वही, जया बच्चन के पति अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) की यादों के संग्रह से भी एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि ये वीडियो एक अवार्ड सेरेमनी का है, लेकिन दिलचस्प बात ये है कि ये अवार्ड शो 9 अप्रैल यानि जया बच्चन के बर्थडे के दिन का ही है। इस वायरल क्लिप में श्लाइफ ओकेश् के अवॉर्ड्स के दौरान शाहरुख खान होस्ट के रूप में अमिताभ के अचीवमेंट्स गिनाते दिखाई दे रहे हैं। क्लिप में रेखा और जुही चावला भी ताली बजाती नजर आती हैं। बैकग्राउंड में गाना बज रहा है, श्अरे दीवानों मुझे पहचानोश्। इस वीडियो में अमिताभ बच्चन अवॉर्ड मिलने के बाद जया और अभिषेक के पास आकर बैठते हैं। जया उन्हें विश करने के लिए उनके करीब आती हैं और दोनों एक-दूसरे को किस करते हैं। अचानक ऐसा होने से अभिषेक हैरान रह जाते है और बड़ा प्यारा रिऐक्शन देते हैं। इस पर अमिताभ अभिषेक को भी किस करते हैं।
यह भी पढ़े
जया बच्चन की इन अनदेखी तस्वीरों, वीडियो और संदेशों के ज़रिए परिवार से लेकर प्यारे दोस्तों और प्रशंसकों का प्यार उमड़ रहा है। हम भी अपनी टीम की ओर से उन्हें यहीं कहेंगे – हैप्पी बर्थडे मैम।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…