image Source: Pinkvilla
Agastya Nanda Bollywood Debut: बॉलीवुड डायरेक्टर जोया अख्तर ने अपनी आने वाले प्रोजेक्ट द आर्चीस के लिए अनाउंसमेंट साल 2021 में किया था। उस समय चर्चा थी कि इस फिल्म से अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) डेब्यू करेंगे। इस फिल्म में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर भी डेब्यू करेंगी। अब इस खबर को अमिताभ बच्चन ने कंफर्म कर दिया। इस फिल्म को प्रोड्यूसर रीमा कागती कर रही हैं और जोया अख्तर इसे डायरेक्ट करेंगी. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
अमिताभ बच्चन ने फिल्म द आर्चीस के मुहूर्त के साथ नाती अगस्त्य नंदा, सुहाना खान और खुशी कपूर को बधाई दी है। उन्होंने लिखा, ‘अगस्त्य, आपक जीवन का नया अध्याय शुरू हो रहा है। हम सभी के लिए इससे बड़ी खुशी कुछ नहीं हो सकती। मेरी ब्लेसिंग्स, मेरा प्यार और शुभकामनाएं हमेशा तुम्हारे साथ है. अच्छी तरह से करो और हमेशा झंडा लहराओ।’ अमिताभ के इस पोस्ट को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। अगस्त्य की बहन नव्या नवेली नंदा के भी फिल्म में काम करने की खबर आई लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे फिल्मों से दूर रहना चाहती हैं।
अगर सुहाना खान की बात करें तो उन्हें एक्टिंग का हमेशा से शौक रहा है। वे एक्टिंग की क्लास स्कूल टाइम से कर रही हैं और विदेश में थिएटर या ड्रामे कर चुकी हैं. इनके अलावा श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर भी डेब्यू करेंगी जबकि उनकी बड़ी बहन जाह्नवी कपूर सफल करियर बना चुकी हैं।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…