Ajay Devgn vs Kiccha Sudeep: इन दिनों साउथ फिल्में काफी पॉपुलर हो रही हैं. बॉलीवुड तो पीछे करते हुए साउथ की फिल्मों का दबदबा हर ओर बढ़ता जा रहा है। साउथ की इस सक्सेस पर कुछ लोगों को परेशानी है और अब भाषा को लेकर जंग छिड़ गई है। नॉर्थ और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी है. हिंदी को राष्ट्रभाषा ना मानने वाले साउथ एक्टर किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) ने जो ट्वीट किया उसपर बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने सवाल उठाए हैं तो अब उन दोनों के बीच डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा भी रिएक्शन देने आ गए हैं।
राम गोपाल वर्माram gopal varma) ने दोनों एक्टर्स की जुबानी जंग में किच्चा सुदीप का सपोर्ट करते हुए अजय देवगन पर सवाल उठाया है। किच्चा ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि उन्हें हिंदी आती है और वे इस भाषा का सम्मान भी करते हैं। मगर क्या होता कि अगर वे अपना ट्वीट कन्नड़ भाषा में लिखते। अब इस बात पर रामगोपाल वर्मा रीट्वीट करते हुए लिखते हैं कि जिस तरह से आपने अपने प्वाइंट से समझाया है तो उम्मीद है कि हर किसी को समझ आ गया होगा। अगर अजय देवगन के हिंदी ट्वीट का जवाह कन्नड़ में होता तो….भाई आपकी तारीफ बनती है और उम्मीद है कि हर किसी को ये बात समझ आ गई होगी कि हम किसी भी भाषा का इस्तेमाल करें लेकिन हम हैं तो एक ही भारत।
इसके बाद रामगोपाल वर्मा ने अजय देवगन के ट्वीट पर लिखा कि किच्चा सुदीप की गलतफहमी को दूर करने के लिए धन्यवाद। ऐसा कहते हैं कि इंडस्ट्री एक है तो सभी को सभी भाषाओं का सम्मान करना चाहिए. इसके साथ ही अजय ने लिखा कि शायद ट्रांसलेशन में कुछ खोता जा रहा है। अजय ने कहा कि भाषाएं लोगों को जोड़ने का काम करती हैं तोड़ने का नहीं करती. रामगोपाल वर्मा ने किच्चा के राष्ट्रभाषा ना होने वाले ट्वीट की सराहना भी की है।
रामगोपाल वर्मा(ram gopal varma) ने ये भी लिखा कि बॉलीवुड वाले साउथ फिल्मों से जलने लगे हैं क्योंकि हर भाषा के लोग साउथ की फिल्मों से जलने लगे हैं। KGF2 की ओपनिंग कमाई 50 करोड़ है इसके पहले आरआरआर ने भी जबरदस्त ओपनिंग की थी। बॉलीवुड वालों बराबरी करना सीखो जलना नहीं। अजय देवगन को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर हिम्मत है तो रनवे 34 का कलेक्शन इससे लाकर दिखाओ। रामगोपाल वर्मा के ज्यादातर ट्वीट में यही बताया गया है कि भाषा से कुछ नहीं होता है अगर लोगों के दिलों को फिल्में छूती हैं तो लोग देखने जाएंगे। अब रनवे 34 का कलेक्शन ही साबित करेगा कि हिंदी वर्सेज कन्नड़ में कितना गोल्ड यानी केजीएफ2 है। रामगोपाल वर्मा ने अजय देवगन और किच्चा सुदीप की जंग पर यही ऐलान किया है कि भाषा से फर्क नहीं पड़ता है, अगर दम है तो आगे बढ़ो।
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…
Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…
Parsi Death Ceremony in Hindi: दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी क्रम में…