Image Source - Instagram@Ajaydevgn
Ajay Devgn Wishes Kajol On Wedding Anniversary: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और काजोल की शादी को बीते बुधवार को 22 साल पूरे हो गए हैं। जिस तरह से पर्दे पर इनकी जिंदगी बड़ी ही दिलचस्प दिखी है, उसी तरह से इनकी असल जिंदगी भी कम रोमांचक नहीं रही है। इन्हें फिल्म हलचल में पहली बार साथ में देखा गया था।
शादी की सालगिरह के मौके पर अजय देवगन(Ajay Devgn Wishes Kajol On Wedding Anniversary) ने अपनी और काजोल की एक फोटो रेड वाइन की बोतल पर प्रिंट करवाई है। साथ में उन्होंने इस पर एक संदेश भी लिखा है। उन्होंने लिखा है कि हम दोनों साल 1999 से साथ हैं। यह सबसे खास एडिशन है।
अजय देवगन और काजोल की शादी मराठी रीति-रिवाजों से हुई थी। अजय देवगन की घर की छत पर दोनों का विवाह हुआ था। इन दोनों के न्यासा और युग नामक दो बच्चे हैं।
काजोल ने एक बार बताया था कि वे दोनों साथ में जब एक शूटिंग कर रहे थे, तो अजय देवगन को उन्हें थप्पड़ मारने वाला शॉट देना था। बड़े ड्रामा के साथ अजय देवगन को उनका हाथ पकड़ना था, ताकि वे उन्हें थप्पड़ नहीं जड़ सकें। वह किस्सा मुझे अभी तक याद है। हे भगवान! वह एक ऐसा किस्सा था, जो मेरे सामने अचानक से आ गया था। मेरी जिंदगी में यह आदमी इतनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है, तब मुझे यह नहीं मालूम था।
काजोल और अजय देवगन एक-दूसरे से मिल-जुल जरूर रहे थे, लेकिन 2 वर्षों तक दोनों रिश्ते में नहीं आए थे। अपने बॉयफ्रेंड की समस्याओं तक के बारे में काजोल अजय देवगन को बताती थीं और उनसे सलाह भी लिया करती थीं। धीरे-धीरे अजय देवगन की तरफ काजोल का झुकाव होता चला गया।
यह भी पढ़े
काजोल ने कहा भी था कि अजय देवगन एक सशक्त और स्थिर व्यक्ति हैं। उस वक्त मेरी बॉयफ्रेंड के साथ में कुछ समस्याएं चल रही थीं। इसके बारे में अजय को मैं बता रही थी। वे एक बाबा जी या फिर गुरु की तरह मेरे सामने बैठ कर सब सुन रहे थे और मुझे सलाह भी दे रहे थे कि आखिर मुझे क्या करना चाहिए और क्या नहीं।
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…