Akshay Kumar Hospitalised After Testing COVID-19 Positive: कोरोना वायरस की चपेट में लगातार फिल्मी सितारे आते ही जा रहे हैं। बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय कुमार, जिन्होंने कि बीते रविवार को अपने कोरोना संक्रमित होने के बारे में जानकारी दी थी, उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। इसकी जानकारी अक्षय कुमार ने खुद एक ट्वीट करके दी है।
अपने ट्वीट में अक्षय कुमार ने यह लिखा है कि मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। एहतियात के तौर पर मैंने ऐसा किया है, क्योंकि मुझे डॉक्टरों ने इसके लिए सलाह दी थी। मेरी तबीयत पूरी तरीके से ठीक है। मुझे उम्मीद है कि मैं बहुत जल्दी स्वस्थ हो जाऊंगा।
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म राम सेतु की शूटिंग कर रहे थे। खबर यह भी है कि रामसेतु में काम कर रहे 45 और लोग भी कोरोना वायरस के शिकार हो गए हैं। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एंप्लॉइज (FWICE) के जेनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे ने इसकी पुष्टि भी की है। बताया जा रहा है कि इसकी वजह से फिल्म की शूटिंग में थोड़ी देरी हो सकती है और अगले 2 हफ्ते में एक बार फिर से फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है।
यह भी पढ़े:
गौरतलब है कि बीते रविवार को अक्षय कुमार(Akshay Kumar) ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने यह बताया था कि वे कोविड-19 पॉजिटिव(Covid-19 Positive) पाए गए हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में सभी जरूरी सावधानियों का पालन करने की भी बात की थी। साथ ही उन्होंने कहा था कि मैंने खुद को होम क्वॉरेंटाइन किया हुआ है। इसके अलावा अक्षय कुमार ने उनके संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना टेस्ट करवा लेने की अपील भी की थी।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…