Image Source: Ndtv.com
Amitabh Bachchan Proposed Jaya Bachchan: अगर आप भी अपने पार्टनर को कुछ अलग अंदाज में प्रोपोज करना चाहते हैं तो अमिताभ और जया बच्चन की लव स्टोरी आपके लिए आइडियल साबित हो सकती है। इस बॉलीवुड कपल की शादी को 48 साल बीत चुके हैं लेकिन अब भी इनका रिश्ता उतना ही मजबूत है।
अमिताभ ने जया की तस्वीर एक मैगजीन में देखी थी। उनकी आंखें उन्हें बेहद पसंद आई थीं। जब वो पहली बार गुड्डी के सेट पर जया से मिले थे तभी उन्होंने तय कर लिया था कि उन्हें जया से ही शादी करनी है। लेकिन अमिताभ ने कभी उनसे अपने प्यार का इजहार नहीं किया। जया तो ये भी कहती हैं कि अमिताभ बहुत शर्मीले थे और उनसे कम ही बातें किया करते थे। एक टीवी शो पर पहुंची जया ने बताया कि अमिताभ उनमें से नहीं हैं जो तुरंत मौके पर ही जया की तारीफ कर दें। वे कभी कभी एक – डेढ़ महीने बाद भी कह सकते हैं कि जया उस दिन तुमने जो साड़ी पहनी थी वही पहनो, तुम सुंदर लग रही थीं।
जंजीर फ़िल्म की सफलता के बाद अमिताभ और जया ने बाकी दोस्तों के साथ लंदन जाने का प्रोग्राम बनाया था। जब हरिवंश राय बच्चन को इस बारे में पता चला तो उन्होंने पूछा, किसके साथ जा रहे हो? जया के साथ जाने की बात पर आपत्ति जताते हुए उन्होंने कहा कि अगर जया के साथ जाना है तो शादी के बाद जाना। बस फिर क्या था अमिताभ ने अगले दिन ही शादी का प्रोग्राम बना लिया। जया तो पहले ही राजी थी। और इस तरह दोनों ने चट मँगनी पट ब्याह रचा लिया।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…