Image Source - Instagram@AmitabhBachchan
Amitabh Bachchan shared secrets of Deewar: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) ने अपनी काबिलियत और अपनी मेहनत के दम पर सदी के महानायक का खिताब हासिल किया है। अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी कॅरियर के दौरान एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है और उनकी ऐसी ही फिल्मों में साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म दीवार भी शामिल थी, जिसमें वे शशि कपूर, नीतू सिंह और परवीन बॉबी जैसे कई बड़े कलाकारों के साथ दिखे थे। अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) ने फिल्म दीवार को लेकर एक बड़ा खुलासा इस फिल्म के रिलीज होने के 45 वर्षों के बाद किया है।
यदि आपने अमिताभ बच्चन की फिल्म दीवार देखी है, तो उसमें आपने देखा होगा कि फिल्म में वे नीले रंग की डेनिम कमीज और खाकी पैंट पहने हुए नजर आए थे। साथ ही उनके कंधे पर रस्सी टंगी हुई थी। उसी दौरान अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) के इस लुक की वजह से गांठ वाली शर्ट पहनने का एक नया ट्रेंड चल पड़ा था, लेकिन अब इसी को लेकर अमिताभ बच्चन ने एक राज की बात बताई है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसे लेकर हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है।
यह भी पढ़े
अमिताभ बच्चन ने इसमें बताया है कि टेलर की गलती की वजह से यह लुक इस फिल्म में रखा गया था। उन्होंने लिखा है कि शूट के पहले दिन कैमरा और रोल सब कुछ तैयार था। तभी यह पता चला कि शर्ट घुटने तक लंबी है। दूसरी शर्ट के लिए फिल्म के निर्देशक तैयार नहीं थे। इसलिए अंत में शर्ट पर गांठ लगानी पड़ी थी। इस तरह से अमिताभ का यह लुक सामने आया था।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…