Amitabh Bachchan Shares Health Update: महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म “प्रोजेक्ट के” को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनके चर्चा में बने रहने का एक कारण यह भी है की इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें कुछ गंभीर शारीरिक समस्या हुई थी जिसकी वजह से कुछ समय के लिए फिल्म की शूटिंग को रोका गया था। अब उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है और हाल ही में अमिताभ बच्चन खुद अपनी सेहत से जुड़े हुए अपडेट फैंस से साझा कर रहे हैं।
अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट से प्रशंसकों को बताया कि बिमारी की वजह से दिनचर्या में बदलाव हुआ है जिसकी वजह से काम में परेशानी उत्पन्न हो रही है। अब मुझे खुद को इन सभी चीज़ों से बाहर निकालना होगा और पुरानी दिनचर्या में वापिस आना होगा। मुझे उम्मीद है की आप सभी की दुआओं से मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगा। “अमिताभ बच्चन ने आगे कहा कि “जब किसी इंसान को सही परिवेश मिलता है तो वह बड़ी ठीक उसी प्रकार बढ़ता है जैसे एक नई कोंपल से पुष्प का निर्माण होता है।”
अमिताभ बच्चन ने बताया की उनके कॉलस के नीचे छाला हो गया था, जिसकी वजह से उन्हें अत्यंत दर्द का अनुभव हुआ, दर्द अधिक हो जाने के कारण ही रात के समय डॉक्टर्स को बुलाया गया। कॉलस, के बारे में बताते हुए सीनियर बच्चन ने बताया कि उन्हें अपने जीवन में पहली बार इस पीड़ा से सामना करना पड़ा। इसके उपचार में डॉक्टर्स की टीम ने इंजेक्शन की मदद से छाले में उपस्थित सभी तरल पदार्थ को निकाल लिया गया।
“प्रोजेक्ट के” के अलावा अमिताभ बच्चन दीपिका पादुकोण के साथ “द इंटर्न” के हिंदी रीमेक में भी नजर आएंगे।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…