Image Source: aaj tak
Amitabh Bachchan’s Birthday Special Episode In KBC14: 11 अक्टूबर को कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर बहुत बड़ा धमाका होने वाला है क्योंकि इस दिन सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का ग्रैंड बर्थडे मनाया जाएगा। ये ग्रैंड सेलिब्रेशन फैंस के लिए भी एक सरप्राइज होगा। इस खास मौके पर अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन और जया बच्चन मेहमान बन कर आने वाले हैं और यह शो एपिसोड बड़ा ही धमाकेदार एपिसोड बनने वाला है।
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को 80 साल के पूरे होने वाले हैं और इस मौके पर कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर बड़ा सेलिब्रेशन भी होने वाला है। केबीसी के मंच पर पहली बार जया बच्चन का आगमन होगा। जया बच्चन की किसी बात ने अमिताभ बच्चन को इतना भावुक कर दिया है कि अमिताभ बच्चन इमोशनल हो गए हैं और रोते हुए नजर आ रहे हैं। यह एपिसोड 11 अक्टूबर को टेलीकास्ट किया जाएगा उसी के बाद ही पता चलेगा कि आखिर ऐसा क्यों हुआ?
अमिताभ बच्चन जया बच्चन को सेट पर देख कर भावुक हो जाते हैं। बिग बी की आंखों में आंसू छलक आते हैं। अमिताभ बच्चन अपने बेटे को काफी गर्मजोशी से गले लगाते हैं और अपनी पत्नी जया बच्चन का भी जोरदार वेलकम करते हैं। मेगास्टार अमिताभ बच्चन किसी बात पर भावुक होते हुए नजर आ रहे हैं। 11 अक्टूबर को ऑनएयर वाला एपिसोड में अभिषेक बच्चन की ग्रैंड एंट्री दिखाई गई है। अभिषेक बच्चन अमिताभ बच्चन की फिल्म सिलसिला का गाना “कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है” कहते हुए एंट्री करेंगे। अमिताभ बच्चन भावुक होते हुए भी दिखाई देंगे। यह एपिसोड बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है और फैंस के लिए बहुत बड़ा सरप्राइज़ होगा।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…