Image Source: timesofindia
Veteran Actor Arun Bali Passes Away at 79: इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए आज बेहद दुख का दिन है इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए आज काफी दुखद खबर है। टीवी एक्टर अरुण बाली का निधन हो गया है। 79 साल की उम्र में अरुण बाली दुनिया को अलविदा कह चले हैं। अरुण बाली ने मुंबई में अंतिम सांस ली है। कहा जा रहा है कि अरुण बाली काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
Arun Bali Passes Away: टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार अरुण माली मुंबई में निधन हो गया है काफी लंबे समय से बीमारियों से जूझ रहे थे और आज वह दुनिया को अलविदा कह गए हैं। इनके जाने से पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूबी हुई है। अरुण बाली काफी सहज कलाकार थे किसी भी रोल में अपने आप को काफी अनुकूलता से ढाल लेते थे। इनकी यही खूबी सभी को बेहद पसंद आती थी। अरुण बाली काफी हंसमुख और मंझे हुए कलाकार थे। इन्हें हर कोई पसंद करता था और आज ये सबको रुला कर दुनिया छोड़कर चले गए।
एक्टर अरुण बाली ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। राजू बन गया जेंटलमैन, खलनायक, सत्या, आ गले लग जा, फूल और अंगारे, लगे रहो मुन्ना भाई, केदारनाथ, थ्री ईडियट्स, पानीपत, एअरलिफ्ट, लाल सिंह चड्ढा, बागी 2 जैसी फिल्मों में अरुण बाली ने अपनी अदायगी दिखाई। फिल्मों के अलावा अरुण बाली ने टीवी फिल्म सीरियल में भी अपने रोल अदा किए हैं। अरुण बाली शक्तिमान, देवों के देव महादेव, महाभारत कथा, दिल का दरिया, फिर वही तलाश, देख भाई देख, कुमकुम, स्वाभिमान जैसे सीरियल में काम किया लेकिन अरुण बाली को असली पहचान कुमकुम सीरियल से मिली। शो मे अरुण बाली ने अपने रोल से सभी का दिल जीत लिया और आज भी उनको “कुमकुम के दादाजी” के नाम से जाना जाता है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…