Image Source: ndtv.com
Ashish Vidyarthi marries Rupali Barua at 60: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता आशीष विद्यार्थी का नाम किसी परिचय का मोहताज़ नहीं है। हिंदी फिल्मों का यह मशहूर विलेन लगातार दो दिन से मीडिया की सुर्ख़ियों में बना हुआ है। इसका कारण आशीष की कोई फिल्म नहीं बल्कि उनकी शादी है। जी हाँ, सही सुना आपने अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में शादी कर ली है। आशीष ने असम की रहने वाली मशहूर फैशन आर्टिस्ट रुपाली बरुआ के साथ शादी की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, रुपाली का कोलकाता में एक फैशन स्टोर है।
नेशनल अवार्ड विनिंग एक्टर आशीष विद्यार्थी न केवल बॉलीवुड बल्कि तमिल, तेलगु, कन्नड़, मलयालम फिल्मों के जरिये भी अच्छी खासी कमाई करते हैं। इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, मौजूदा समय में आशीष विद्यार्थी की कुल नेटवर्थ करीब 10 मिलियन डॉलर यानि की करीब 82 करोड़ रूपये है। अभिनेता की एक महीने की कमाई करीब 10 लाख रूपये है और एक फिल्म में काम करने के लिए आशीष करीब 25 लाख से 1 करोड़ रूपये तक चार्ज करते हैं। आशीष ने अपने अभी तक के फ़िल्मी सफर में 11 भाषाओं की करीब 300 फिल्मों में काम किया है। आशीष की पहली शादी पूर्व अभिनेत्री शकुंतला बरुआ की बेटी राजोशी बरुआ से हुई थी। अब दूसरी शादी के बाद उन्होंने कहा कि, जीवन के इस पड़ाव पर रुपाली से शादी करना एक एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी फीलिंग है जिसे मैं व्यक्त नहीं कर पा रहा हूँ। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि ये शादी बीते दिन गुरुवार को मुंबई में बेहद ही साधारण ढंग से हुई और इस शादी में दोनों पक्ष के कुछ करीबी लोग ही मौजूद थे।
बात करें आशीष विद्यार्थी नई नवेली दुल्हन रुपाली बरुआ की तो उनकी उम्र सिर्फ 33 वर्ष है। उम्र के अलावा इन दोनों की संपत्ति में भी काफी बड़ा अंतर् है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रुपाली की नेटवर्थ करीब 1 मिलियन डॉलर (8 करोड़ 20 लाख रूपये) है। रुपाली की कमाई मुख्य रूप से उनके ब्रांड असाइनमेंट्स, ब्रांड एंडोर्स्मेंट, और सोशल मीडिया के जरिये होती है।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…