Box Office India
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन और प्रतिभाशाली अदाकारा तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म “बदला” का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। यह जोड़ी पहले भी बड़े परदे पर अपना कमाल दिखा चुकी है। “पिंक” फिल्म की दर्शको और क्रिटिक द्वारा बहुत प्रशंशा हुई थी। अब वापस यह जोड़ी दर्शको को सुजॉय घोष की फिल्म “बदला” में दिखाई देंगी। 11 फरवरी को शाहरुख़ खान, अमिताभ बच्चन और तापसीपन्नू ने इस फिल्म का पोस्टर रिलीज़ किया था। फिल्म का पोस्टर ही दर्शको के दिल की उत्साहित बढ़ाने का कारण बन चूका था और अब ट्रेलर को देख कर यह कहना आसान हो चूका है कि यह फिल्म इस साल की सबसे बढ़िया फिल्मो में से एक होने वाली है।
ट्रेलर को देख कर पता चलता है कि यह फिल्म सस्पेंस थ्रिल है। फिल्म में अमिताभ बच्चन वकील का किरदार अदा कर रहे है और तापसी पन्नू का बचाव करते नज़र आ रहे है। फिल्म में अमिताभ बच्चन का नाम बादल गुप्ता है जो कि पिछले 40 साल में एक भी केस नहीं हारे। तापसी का किरदार एक बंद कमरे में नज़र आ रहा है जिसमे उनके हाथ खून से लथपथ है और उनके सामने एक लाश और बहुत सारा पैसा है। सारे सुराग उनकी ओर इशारा करते है फिर भी वह यही कहती है कि उन्होंने यह खून नहीं किया। सच्चाई तो फिल्म देखने के बाद ही मालुम होगी।
कहा जा रहा है कि यह फिल्म 2016 में आयी एक स्पेनिश फिल्म “द इनविजिबल गेस्ट(The Invisible Guest)” कि रीमेक है। अमिताभ बच्चन पहले भी सुजॉय घोष के साथ “अलादीन”, “TE3N” और “कहानी” फिल्मो में काम कर चुकें है। “बदला” फिल्म 8 मार्च 2019 को सिनेमा घरो में रिलीज़ होगी।
यह भी पढ़े: Mahesh Anand Death: बॉलीवुड के खलनायक महेश आनंद का निधन
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…