Image Source: NDTV
“Bhagwan aur Khuda” Poem Narrated by Manoj Bajpayee: पिछले कुछ दिनों से हनुमान चालिसा और मस्जिद में नमाज को लेकर कई जगह धार्मिक हिंसाओं की वारदातों की खबर सामने आ रही है। देश के अलग-अलग राज्यों से ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं जिसके बाद कुछ लोग दुखी हैं तो कुछ लोग उस भीड़ का हिस्सा बन रहे हैं। मगर इसी बीच बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की आवाज में ‘भगवान और खुदा'(Bhagwan aur Khuda) नाम की कविता तेजी से वायरल हो रही है। अगर आपका नाता इंसानियत है तो इस कविता के बोल सुनकर आप एक बार जरूर इमोशनल हो जाएंगे।
मिलाप नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें मनोज बाजपेयी एक कविता बोलते नजर आ रहे हैं।बैकग्राउंड में सारे जहां से अच्छा और रघुपति राघव राजा राम की धुन बज रही है. इस वीडियो को शेयर करते हुए मिलाप लिखते हैं, ‘भगवान और खुदा(Bhagwan aur Khuda) की अवधारणा को मैंने 2020 में मेरे द्वारा लिखी गई।जिसे दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी ने अपनी आवाज दी है, जिसकी उपस्थिति, प्रदर्शन, कथन आज भी मेरे रोंगटे खड़े कर देगा. हमारे देश के लिए जरूरी संदेश है जो भारतीय हैं और इंसानियत रखते हैं।’
इस कविता का टाइटल ‘भगवान और खुदा’ है और 2 मिनट की इस कविता में आपको बहुत सारी चीजें सिखाने वाली मिल जाएंगी।मनोज बाजपेयी कहते हैं, भगवान और खुदा(Bhagwan aur Khuda) आपस में बात कर रहे थे, मंदिर और मस्जिद के बीच मुलाकात कर रहे थे। हाथ जुड़े हों या दुआ में हों कोई फर्क नहीं पड़ता है. कोई मंत्र पढ़ता है तो कोई नमाज पढ़ता है। इसके आगे की कविता आपको इस ट्वीट में जरूर सुननी चाहिए क्योंकि इस कविता में आपके और हम सबके लिए एक बड़ी सीख है. जो लोग धर्म के नाम पर दंगे करते हैं उन्हें ये नहीं पता कि हर धर्म सिर्फ शांति का पाठ पढ़ाता है, अशांति कुछ नासमझ इंसान फैलाते हैं.
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…