Bhool Bhulaiyaa 2 Review In Hindi: साल 2007 में आई अक्षय कुमार-विद्या बालन की फिल्म ‘भूल भुलैया’ को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था। ये फिल्म प्रियदर्शन की साइकोलॉजिकल थ्रिलर पर आधारित अपने जमाने से कहीं ज्यादा आगे की फिल्म मानी जाती है। तो वहीं अब 15 साल बाद ‘भूल भुलैया टू’ 20 मई को रिलीज की गई है, जिसके डायरेक्टर से लेकर स्टार कास्ट तक सबकुछ बदल गया है। हालांकि इस फिल्म में कार्तिक और कियारा आडवाणी के अलावा तबू भी अहम रोल में दिखेंगी। फिल्म का पहला रिव्यू सामने आ गया है। तो सिनेमाघर में देखने से पहले यहां पहले इसका रिव्यू पढ़ लें।
अजनबी रूहान रंधावा (कार्तिक आर्यन) और रीत ठाकुर (कियारा आडवाणी) एक हिल स्टेशन पर मिलते हैं। जहां उनकी पहली मुलाकात एक दूसरे के टकराने से होती हैं। चीजें इस तरह से सामने आती हैं कि रूहान और रीत एक सुनसान हवेली में पहुंच जाते हैं, जहां माना जाता है कि मंजुलिका की आत्मा को 18 साल तक बंदी बनाकर रखा गया था। कुछ ही समय में, रूहान रूह बाबा में बदल जाता है और लोगों को विश्वास दिलाता है कि वह भूतों और मृत लोगों की आत्माओं से बात कर सकता है। क्या होता है जब वह गलती से उस आत्मा को बाहर निकाल देता है जो वर्षों से वहां बंद है? क्या मंजुलिका अपना बदला लेगी? क्या रूह बाबा अपनी वीरतापूर्ण हरकतों से स्थिति को संभाल पाएंगे? फिल्म में सिर्फ आत्मा की कहानी में ही ट्विस्ट नहीं है बल्कि और भी कई मोड़ है।
बता दें कि इस सीक्वल और पहले भाग में कुछ भी सामान्य नहीं है – मंजुलिका को छोड़कर – बैकग्राउंड स्कोर और गाना अमी जे तोमर लगातार आपको 2009 की फिल्म में वापस ले जाते हैं। भूल भुलैया 2 एक नई कहानी है नए ट्विस्ट के साथ दर्शाई गई है। भूल भुलैया 2 में कॉमेडी की कोई कमी नहीं है। राजपाल अपने डायलॉग्स और एक्सप्रेशन से कॉमेडी का एक अलग ही लेवल लेकर आते हैं।
कार्तिक ने इस अजीब और अलौकिक भूमिका में एक ऐसा प्रदर्शन दिया है जो निराश नहीं करता है। उन्हें अपने अभिनय, नृत्य कौशल, कॉमिक टाइमिंग दिखाने के लिए पर्याप्त गुंजाइश मिलती है और कुछ वास्तविक हंसी भी आती है। कियारा रीत प्यारी और सिंपल है और हर फ्रेम में बहुत खूबसूरत लगती है। ऐसा नहीं है कि यह कुछ बहुत ही अलग भूमिका है जो उसने अतीत में नहीं की है, फिर भी कियारा कहीं भी अटकी हुई नहीं दिखती और अपना आकर्षण बनाए रखती है। तो वहीं तब्बू ठाकुर परिवार की संयमित, अच्छी तरह से व्यवहार करने वाली और प्यार करने वाली बहू हैं और यह वह अनुभव है जो हर दृश्य में दिखाई देता है। इस भूल भुलैया में भी तब्बू अभिनय के मामले में कहीं भटकती या बहती नहीं नजर आई हैं।
भूल भुलैया 2 आपको बोर नहीं होने देगी। इस फिल्म में आपको ज्यादातार डायलॉग काम और हंसाते-हंसाते डराने वाला फंडा खूब नजर आएगा। ये एक फैमली एंटरटेनर है जिसे आप पूरी फैमली के साथ इस फिल्म का मजा ले सकते हैं।
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…
Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…
Parsi Death Ceremony in Hindi: दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी क्रम में…