Bhool Bhulaiyaa 2 Trailer: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की आने वाली फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) का ट्रेलर आ गया है. फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) का रोमांस, तब्बू की काला जादू की बातें और राजपाल यादव की बेहतरीन कॉमडी टाइमिंग इस ट्रेलर में देखकर आपको फिल्म देखने का तेजी से मन कर जाएगा. फिल्म भूल भुलैया एक बार फिर मंजुलिका नाम की चुड़ैल पर ही आधारित होती लेकिन इस बार किरदार और कहानी दोनों में ही बदलाव होने वाला है.
साल 2007 में आई फिल्म भूल भुलैया में अक्षय कुमार ने खूब धमाल मचाया था. अब इस फिल्म में कार्तिक आर्यन कॉमडी के साथ हॉरर का डोज बढ़ाएंगे. हालांकि डर को बैलेंस को करने के राजपाल यादव की कॉमेडी टाइमिंग देखने को मिलेगी. ट्रेलर की शुरुआत में तब्बू एक दरवाजे का जिक्र करती हैं जहां से एक गाने की आवाज आती हैं.. उसके बाद कार्तिक आर्यन को दिखाते हैं जो काफी दिलफेंक किस्म के आदमी होते हैं जो भूतों से बात करने का नाटक करते हैं और लोग सच मान लेते हैं. देखें ट्रेलर-
पिछली फिल्म मे मंजूलिका असल में एक साइकोलॉजिकल समस्या से गुजर रही होती है लेकिन इस बार लगता है कि अनीज बज्मी असली के भूतों को बुलाएंगे जिससे दर्शक डर सकें. इस डर को बैलेंस करने के लिए कॉमेडी और रोमांस का तड़का भी लगाया गया है. फिल्म में आपको चुड़ैल भी देखने को मिलेगी और कॉमेडी से आप हंसते हुए लोटपोट भी हो सकते हैं.
बता दें, साल 2007 में आई फिल्म भूल भुलैया में अक्षय कुमार, शाइनी आहूजा, विद्या बालन, अमीषा पटेल और राजपाल यादव मुख्य किरदार में थे. फिल्म सुपरहिट हुई थी और गाने भी खूब चले. अब साल 2022 में आई फिल्म भूल भुलैया-2 की रिलीज डेट 20 मई, 2022 निर्धारित है. ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी और कार्तिय आर्यन, तब्बू, राजपाल यादव और कियारा आडवाणी मुख्य किरदार में हैं.
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…