Bobby Deol shared unseen picture with Tania: बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल ने अपने पिता और मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र एवं पत्नी तान्या के साथ एक बहुत ही दुर्लभ ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है। बॉबी देओल ने बीते गुरूवार को इस तस्वीर को पोस्ट किया है। इस तस्वीर में इन तीनों को कैमरा के सामने पोज देते हुए स्माइल करते हुए देखा जा रहा है।
जाहिर सी बात है कि इस तस्वीर को किसी कैप्शन की जरूरत नहीं थी। इसलिए बॉबी देओल नहीं केवल हार्ट इमोजी का इस्तेमाल किया है। अध्ययन सुमन, राजेश खट्टर, सचिन श्रॉफ और दर्शन कुमार जैसे सेलिब्रिटीज ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्यार बरसाया है।
फैन्स भी कमेंट सेक्शन में इस फोटो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक फैन ने लिखा कि बहुत अच्छे सर। आपसे बहुत प्यार करता हूं। एक और फैन ने लिखा है कि वाह कितनी खूबसूरत तस्वीर है! बॉबी देओल सर इसे शेयर करने के लिए शुक्रिया। बहुत सारा प्यार। तीसरे फैन ने लिखा कि बहुत ही लाजवाब। देओल परिवार को भगवान आशीर्वाद दे।
इसी साल जनवरी में भी बॉबी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र और बड़े भाई सनी देओल के साथ भी अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि पर्व-त्योहार और खास बन जाते हैं जब अपने साथ होते हैं। बॉबी देओल धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के छोटे बेटे हैं।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…