Image Source: Instagram/bobby deol
Bobby Deol wishes Mother Parkash Kaur: बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र की पत्नी प्रकाश कौर का आज बर्थडे है। प्रकाश कौर के बेटे बॉबी देओल ने उनके साथ एक प्यारी सी सेल्फी शेयर करके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। आश्रम अभिनेता इस सेल्फी में ब्लैक कलर के शर्ट में बड़े ही हैंडसम दिख रहे हैं। उन्होंने अपनी मां को हग किया हुआ है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है- हैप्पी बर्थडे मां… लव यू। बॉबी देओल के इस पोस्ट पर बी-टाउन सेलिब्रिटीज के कमेंट्स के बाढ़ आने में देर नहीं लगी। प्रकाश कौर को उनके जन्मदिन पर अभिषेक बच्चन, बिपाशा बसु, हुमा कुरैशी और बहुत से सेलिब्रिटीज ने बधाई दी है और प्यार भी दिया है।
इस हफ्ते की शुरुआत में प्रकाश कौर को अपने बड़े बेटे सनी देओल के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया था। पब्लिक के बीच बहुत ही कम नजर आने वालीं प्रकाश कौर अपने बेटे के साथ सुबह-सुबह मुंबई से बाहर जा रही थीं। धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के दो बेटे सनी और बॉबी देओल हैं। दोनों की दो बेटियां विजेता और अजीता हैं।
वर्कफ्रंट की बात की जाए तो धर्मेंद्र करण जौहर के डायरेक्शन वाली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, जया बच्चन, धर्मेंद्र और शबाना आजमी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखेंगी।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…