बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर फैशन के मामले में नए नए प्रयोग करते नजर आते हैं। कुछ एक्ट्रेसेज का चार्म और फैशन सेंस तो ऐसा है कि बोरिंग से बोरिंग ड्रेस को भी वो ऐसे कैरी करती हैं कि वो ड्रेस उनके ऊपर बेहद खूबसूरत लगने लगती है। बढ़ते कोविड रिस्ट्रिक्शन के बीच भी इन सेलेब्स के फैशन में कोई कमी नहीं आयी है। सेलिब्रिटीज के इस हफ्ते के कुछ स्पेशल लुक्स के ऊपर एक नजर डालते हैं।
अगर साड़ियों के मामले में आपको किसी सेलिब्रिटी को फॉलो करना है तो आप बेहिचक शिल्पा शेट्टी के फैशन टिप्स फॉलो कर सकती हैं। बेल्ट वाली साड़ी हो प्लीटेड ड्रेप्स, हर बार वो कुछ स्पेशल करती नजर आती हैं। इस बार वो हेवी सीक्वेंस वाली बरगंडी साड़ी और केप ब्लाउज में नजर आयी हैं। इसके साथ उन्होंने डायमंड ज्वेलरीज पहनी थी। जिसमें उनका लुक गजब का नजर आ रहा है।
कुछ दिनों पहले अभिनेत्री तारा सुतारिया एक शादी अटेंड करने व्हाइट कलर के लहंगे में पहुंची थी । इस आइवरी सिक्विन लहंगे और मैचिंग चोली में तारा गजब की खूबसूरत दिख रही थी। इसके साथ कम्प्लीट लुक के लिए उन्होंने बड़े बड़े झुमके पहने थे और बालों का खूबसूरत सा बन बनाते हुए उसे फूलों के गजरे से सजाया था। मेकअप की बात करें तो उन्होंने पिंक ग्लॉसी लिप्स और शिमर आइज को तवज्जो दी थी। साथ में छोटी सी बिंदी ने उनके पूरे मेकअप को कम्प्लीट लुक दिया।
सारा अली खान व्हाइट कलर के नेट टॉप में एकदम चकाचक लुक में नजर आई। उन्होंने इसके साथ मैचिंग स्कर्ट पहनी थी। ऐसा लग रहा है जैसे सारा अभी से गर्मियों के स्वागत की तैयारी में लग गयी हैं। अपनी इस खूबसूरत सी ड्रेस के साथ वो वेवी हेयर और एकदम लाइट मेकअप में नजर आईं।
कटरीना और विकी दोनों ही अपनी अगली फिल्म के शूट के लिए इस वक्त इंदौर में हैं। एयरपोर्ट पर वो विकी के साथ चिल करती नजर आयी थीं। इस दौरान कटरीना एकदम सिम्पल लुक में भी बेहद खूबसूरत दिख रही थी। उन्होंने फॉक्स लेदर ब्लैक पैंट्स के साथ ब्लैक स्वेटशर्ट्स और बूट्स पहने थे। इसके साथ उन्होंने सिम्पल सी पोनीटेल बना रखी थी।
यह भी पढ़े – पीएम के काफ़िले पर अटैक को लेकर कंगना का बयान, कहा पंजाब है आतंकी गतिविधियों का गढ़
अभिनेत्री कंगना रनौत कुछ भी करें व चर्चा का विषय बन ही जाता है। फिर भला फैशन के मामले में ऐसा कैसे न हो? कंगना को कुछ समय पहले एक खूबसूरत सी ब्लू साड़ी में एयरपोर्ट पर देखा गया था। इसके साथ उन्होंने आइवरी बैग ले रखा था। ज्वेलरी की बात करें तो उन्होंने एक बेहद खूबसूरत सी मोतियों की नेकलेस पहन रखी थी। कर्ली हेयर्स के साथ कंगना बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…