indiatoday
Dabangg 3 Collection: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म दबंग 3 जिसका उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थें वो फाइनली बीते शुक्रवार यानि की 20 दिसंबर के दिन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। बता दें कि सलमान खान की जब भी कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होती है तो वो नए रिकॉर्ड जरूर कायम करती है। सलमान की फिल्म दबंग 3 से भी लोगों को काफी उम्मीदे हैं, ऐसा माना जा रहा है कि यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्डस तोड़ सकती है और नए रिकॉर्ड बना भी सकती है। लेकिन फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन के हिसाब से ये ऑकड़ा पूरा होता नहीं दिख रहा है।
जी हां, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान की फिल्म दबंग 3 को बॉक्स ऑफिस पर शुरूआत तो अच्छी मिली है, लेकिन लगाए गए अनुमान से फिल्म का कलेक्शन काफी कम हुआ है। हालांकि, फिल्म ने अब तक कुल कितनी कमाई की है इसके आधिकारिक आंकड़े आने अभी बाकी हैं। लेकिन खबरों की मानें तो दबंग 3 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 22-24 करोड़ का बिजनेस किया था। दूसरे दिन फिल्म ने 22 से 24 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी। अब तीसरे दिन की कमाई के साथ फिल्म 73 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म मेकर्स ने फिल्म के पहले दिन की कमाई को लेकर अनुमान लगाया था कि यह फिल्म रिलीज के दिन ही लगभग 30 करोड़ तक की कमाई करेगी। लेकिन ऐसा संभव नहीं हुआ है।
खबरों की मानें तो फिल्म की कमाई पर जो असर देखने को मिला है उसकी एक वजह देश में CAA कानून को लेकर हो रहे बवाल भी है। इस बवाल की वजह से भी फिल्म की कमाई पर असर पड़ रहा है। वहीं फिल्म को मिलने वाले रिव्यूज की बात करें तो फिल्म को मिलने वाले रिव्यूज अब तक मिले-जुले हैं। कुछ लोगों को सलमान खान की फिल्म दबंग 3 काफी पसंद आई है तो वहीं कुछ लोगों ने फिल्म देखकर के नाराजगी जाहिर की है।
बात करें फिल्म ‘दबंग 3’ के बजट की तो सलमान खान की इस फिल्म का कुल बजट लगभग 150 करोड़ रूपए बताया जा रहा है। सलमान की फिल्म की सक्सेस को देखकर लग रहा था कि यह फिल्म 2-3 दिनों में ही अपनी कमाई कर लेगी, लेकिन पहले दिन की कमाई में आई गिरावट को देखकर यह कयास लगाना मुश्किल है कि फिल्म अब कितने दिनो में अपने बजट जितनी कमाई कर पाएगी। दबंग फ्रेंचाइजी की बात करें तो अब तक फिल्म के जितने पार्ट रिलीज हुए हैं उसमें सबसे ज्यादा कमाई ‘दबंग 2’ ने की है। बता दें कि इस फिल्म ने लगभग 300 करोड़ रूपए की कमाई की थी। हालांकि फिल्म ‘दबंग 2’ का बजट लगभग 80 करोड़ रूपए था।
वहीं सलमान खान की फिल्म दबंग 3 की कमाई पर असर पड़ सकता है। जी हां, और इसकी वजह है फिल्म की पायरेसी। खबरों की मानें तो सलमान खान की फिल्म दबंग 3 पायरेसी का भी शिकार हो गई है। फिल्म दबंग 3 को तमिलरॉकर्स ने इंटरनेट पर लीक कर दिया है। बता दें कि फिल्म की कमाई पर सबसे ज्यादा असर पड़ता है जब वह फिल्म ऑनलाइन लीक होती है। ऐसे में वाकई में दबंग 3 के मेकर्स के लिए यह परेशानी की बात हो गई है। एक तो देश में CAA को लेकर चल रहा विवाद और दूसरा फिल्म का ऑनलाइन लीक होना, इन दोनों का ही असर फिल्म की कमाई पर पड़ने वाला है। बात करें फिल्म की तो इस फिल्म में सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान, साई मांजरेकर और माही गिल नजर आने वाले हैं। फिल्म का डॉयरेक्शन प्रभुदेवा ने किया है।
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…