Deepika Padukone On Kapil Sharma Show For Gehraiyaan: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गहराइयां’ की प्रमोशन करने द कपिल शर्मा शो के सेट पर पहुंची, जहां उन्होंनेअपने सुपर हॉट ब्लैक लुक से कपिल का दिल चुरा लिया. कॉमेडियन कपिल शर्मा तो वैसे भी दीपिका के दीवाने हैं. वो उनकी काफी अच्छी दोस्त भी हैं. अपने शो में कपिल अक्सर दीपिका के लिए अपना प्यार जाहिर करते नजर भी आते हैं. भले ही अब इन दोनों ने ही अपना अपना घर बसा लिया है लेकिन आज भी जब दीपिका सामने आ जाए तो कपिल शर्मा की बोलती बंद हो जाती है. और कुछ ऐसा ही इस बार दर्शकों को देखने को मिलने वाला है.
शो के दौरान कपिल, दीपिका से पूछते हैं कि अगर उन्हें कॉमेडी फिल्म करनी हुई तो वह किसके साथ करेंगी. इसपर दीपिका कहती हैं मैं चाहूंगी कि आप मुझे डायरेक्ट करें और आप ही मेरे को-स्टार हों उस फिल्म में. आप चाहें तो फ़िल्म को प्रोड्यूस भी कर सकते हैं. इसपर कपिल जवाब देते हैं- दीपिका के लिए तो…मेरी सारी दौलत ले लो आप. आगे दीपिका से बात करते हुए कपिल अपने सवाल और लाइन्स भी भूल गए. इसपर दीपिका ने पूछा- क्या हुआ कपिल, स्क्रिप्ट भूल गए?
शो के नए प्रोमो में कपिल शर्मा दीपिका के लिए ‘हमें तुमसे प्यार कितना’ गाना गाते हैं. इसमें दीपिका भी उनका साथ देती हैं. शो में फिल्म ‘गहराइयां’ की पूरी स्टार कास्ट और डायरेक्टर शकुन बत्रा ने भी शिरकत की थी. प्रोमो में आप दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और धैर्य करवा को कपिल के साथ में मस्ती करते देख सकते हैं.
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…