Image Source - Instagram@deepikapadukone
Deepika Padukone Shares Bussitchallenge: बॉलीवुड के क्यूट कपल दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) और रणवीर सिंह(Ranveer Singh) मस्ती करते आए नज़र। सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो, दिखा दीपवीर(Deepveer) का अनोखा अंदाज़।
बॉलीवुड के बेस्ट कपल दीपवीर यानि दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) और रणवीर सिंह(Ranveer Singh) एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहे है। बता दें कि दीपवीर(Deepveer) फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहते है। उनकी फिल्मों को तो कामयाबी मिलती ही हैं, सोशल मीडिया पर उनके वीडियो और तस्वीरों पर भी फैंस खूब प्यार लुटाते है। खासतौर से दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) का हर पोस्ट आते ही वायरल हो जाता है। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone Shares Bussitchallenge) ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में वो रणवीर सिंह(Ranveer Singh) संग #bussitchallenge करती नजर आ रही हैं। अपने इस डांस के साथ-साथ वे दोनों काफी मस्ती भी करते हुए आए नजर आ रहे है।
दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा: ‘वर्क इट बेबी।’ उन्होंने वीडियो में रणवीर सिंह(Ranveer Singh) को भी टैग किया है। बता दें कि इस वीडियो को अभी तक 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। दीपिका पादुकोण के इस वीडियो पर उनके फैंस खूब प्रतिक्रियां दे रहे हैं, तो बॉलीवुड स्टार्स भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। बता दें कि इस वीडियो को उन्होंने हैशटैग बुसीट चैलेंज(#bussitchallenge) के तहत बनाया है।
यह भी पढ़े
दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) और रणवीर सिंह(Ranveer Singh) जल्द ही फिल्म ’83’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में रणवीर कपिल देव का किरदार निभाते नजर आएंगे, जबकि दीपिका उनकी पत्ननी रोमी का।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…