Dharmendra visits Atal Tunnel: बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं, अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिये वह अपने फार्म हाउस के वीडियोस शेयर करते रहते हैं और फैंस भी उन्हें खूब प्यार देते हैं। अभिनेता इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की शूटिंग में व्यस्त हैं । इसी सिलसिले में धर्मेंद्र अटल टनल घूमने गए।
उन्होंने अपने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा “दोस्तों पहले हम बर्फ की चोटियों पर शूटिंग करते थे, अब साढ़े नौ किलोमीटर लम्बी यह यह महान ‘अटल टनल’ किसी अजूबे से कम नहीं है। मैं इस सुरंग के निर्माण के लगे सभी लोगों को सलाम करता हूँ जिन्होंने इस सुरंग को बनाया है। लगभग 20 वर्षों के बाद हिमालय की यात्रा।
अभिनेता धर्मेंद्र ने अपने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया, उन्होंने इस वीडियो के जरिये बताया की वह करीब 20 वर्षों पश्चात हिमालय की यात्रा पर आये हैं, इसके साथ ही अटल टनल के भ्रमण के दौरान अभिनेता ने इसे अजूबा भी करार दिया।
आपको जानकारी के लिए बता दें अटल टनल दुनिया की सबसे बड़ी सुरंग है,इस सुरंग की लंबाई 9.02 किलोमीटर है, अटल टनल के कारण मनाली और लेह के बीच की दूरी 46 किलोमीटर कम हो जाएगी और यात्रा का समय भी चार से पांच घंटे कम हो जाएगा।
अगर अभिनेता धर्मेंद्र के वर्कफ़्रंट की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म “दिल भी तेरा हम भी तेरे” से की थी, इसके बाद इन्होने तहलका, शोले और गुलामी जैसी हिट फ़िल्में दी हैं। फिलहाल अभिनेता धर्मेद्र करण जोहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आने वाले हैं, धर्मेंद्र के साथ-साथ इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे दिग्गज कलाकार नजर आने वाले हैं।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…