Dharmendra doesn’t like this one thing about Sunny Deol: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल बचपन में बड़े ही शरारती हुआ करते थे और कई बार वे इसके बारे में बता भी चुके हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान भी धर्मेंद्र ने बताया है कि 12 साल की उम्र में उन्होंने एक बार एक ऐसी शरारत की थी, जिसकी वजह से उनके पिता धमेंद्र ने उनकी पिटाई कर दी थी।
सनी देओल ने बताया है कि 12 साल की उम्र में उन्हें रात के वक्त एक काम करने की आदत लग गई थी। उनकी इस आदत के बारे में जब धर्मेंद्र को पता चला तो वे बहुत नाराज हो गए और उन्होंने उनकी धुनाई कर दी थी। अब आपके बताते हैं कि आखिर सनी देओल(Sunny Deol) की वह कौन-सी आदत थी, जिसकी वजह से उन्हें पिता से मार खानी पड़ी थी।
दरअसल, सनी देओल को कार चलाने का बड़ा शौक था। एक दोस्त से उन्होंने ड्राइविंग सीख ली थी। ऐसे में रात में जब सब लोग सो जाते थे, तो वे चुपचाप अपने दोस्तों के साथ मिलकर कार को धकेल कर गैराज से बाहर निकाल देते थे और इसके बाद रात में मुंबई की सड़कों पर वे ड्राइव करते थे।
सनी देओल के मुताबिक के कई दिनों तक यह चलता रहा, लेकिन एक दिन धर्मेंद्र को इसका पता लग गया। इसके बाद तो उन्होंने उनकी धुनाई कर दी। सनी देओल आज भी इसे भूल नहीं सके।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…