Dharmendra Emotional Tweet on Dilip Kumar’s Death: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का 7 जुलाई को इंतकाल हो गया, जिसके बाद बॉलीवुड जगत से लेकर फैंस तक हर कोई शोकाकुल है। दिलीप साहब के बेहद करीबी रहे अभिनेता धर्मेंद्र भी उनकी मृत्यु से बेहद आहत हैं और उन्हें श्रद्धांजलि देने उनके घर भी पहुंचे। इसकी एक फोटो धर्मेन्द्र ने ट्वीट भी की है।
धर्मेंद्र द्वारा शेयर की गई फोटो में वे दिलीप साहब के पार्थिव शरीर के पास बेहद उदास बैठे हैं। इस फोटो के साथ धर्मेंद्र ने लिखा- “दोस्तों, मुझे दिखावा नहीं आता लेकिन मैं अपने जज्बात पर काबू भी नहीं पाता। अपना समझ के कह जाता हूं”। दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, “सायरा ने जब कहा- ‘धरम, देखो साहब ने पलक झपकी है।’ दोस्तों जान निकल गई मेरी। मालिक मेरे प्यारे भाई को जन्नत नसीब करे”।
यह भी पढ़े
बता दें कि दिलीप कुमार और धर्मेंद्र में भाइयों जैसा प्यार था। उन्होंने साथ में बंगाली फिल्म ‘पारी’ में काम किया था। दिलीप कुमार की बात करें तो उनका असली नाम यूसुफ खान हैं और उन्होंने इंडस्ट्री में 5 दशक तक राज़ किया है। अपनी बेहतरीन अदाकारी के कारण उन्हें एक्टिंग का इंस्टिट्यूट भी कहा जाता है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…