Image Source - Instagram@aapkadharam
Dharmendra Farmhouse Mangoes Viral Video: मशहूर बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र के फार्म हाउस पर फलों के राजा यानि आम ने दस्तक दी है। इससे संबन्धित एक वीडियो धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की है।
जाने माने बॉलीवुड अभिनेता लॉकडाउन के समय से ही अपने पंजाब स्थित फार्म हाउस पर रह रहे हैं। वे अक्सर अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर अपने फार्म हाउस की फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं। धर्मेंद्र अपने फार्म हाउस(Dharmendra Farmhouse) पर खूब बागानी करते हैं और जब भी वहां कोई नया फूल या फल आता है तो वे उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जरूर पोस्ट करते हैं। हाल ही में धर्मेंद्र के फार्म हाउस पर फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिला। दरअसल, उनके बगीचे में लगे एक छोटे से आम के पेड़(Dharmendra Farmhouse Mangoes Viral Video) पर फल उग आए, जिसका वीडियो बनाकर उन्होने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया और साथ ही पेड़ की कहानी भी बताई।
धर्मेंद्र ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “यही जिंदगी..यही सुकून..यहीं बात भी हो जाती है आप से..जीते रहो..खुश रहो..ख्याल रखो..लव यू”।
वीडियो में धर्मेंद्र बता रहे हैं, “कुदरत हमें क्या तोहफा देती है। देखिए छोटे से आम के पेड़ पर 4-5 आम लग गए हैं। ये तोहफा मुझे मेरे एक प्यारे दोस्त ने दिया था”। धर्मेंद्र ने वीडियो में कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर भी बात की और लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित रहें। इस वीडियो पर अभी तक हजारों व्यूज आ चुके हैं।
यह भी पढ़े
बता दें कि धर्मेंद्र इन दिनों अपना ज़्यादातर समय अपने फार्म हाउस पर ही बिताते हैं। फिल्मी दुनिया से वे काफी समय से दूर हैं। हालांकि हाल ही में वे बिग बॉस-14(Bigg Boss 14) के ग्रांड फ़िनाले में मेहमान बनकर पहुंचे थे और सलमान खान के साथ काफी मस्ती भी की थी।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…