Dharmendra Shared His Struggling Days Story: हर किसी के जीवन में संघर्ष होता है. कुछ लोग इस संघर्ष से डर जाते हैं लेकिन कुछ लोग डटे रहते हैं और जो डटे रहते हैं उनका सिक्का दुनिया में चल जाता है. कुछ ऐसा ही हाल बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र (Dharmendra) का तब हुआ था जब वे संघर्ष करने मुंबई आए. धर्मेंद्र की शानदार एक्टिंग से हर कोई प्रभावित हुआ और उनकी आज भी लाखों में फैन फॉलोविंग है लेकिन जब वे मुंबई आए तो उनके पास रहने के लिए घर नहीं था. वे रातें गैराज में बिताते थे और भी बहुत कुछ उन्हें झेलना पड़ा था. चलिए आपको सुपरस्टार धर्मेंद्र के बारे में कुछ रोचक बातें बताते हैं.
इंडियन आइडल सीजन 11 के मंच पर जब धर्मेंद्र आए थे तब उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया. उन्होंने बताया, ‘मैं शुरुआती दिनों में काफी संघर्ष किया हूं, उन दिनों को सोचकर भावुक हो जाता हूं. मुंबई में रहने के लिए मेरे पास घर नहीं था, लेकिन पैसे कमाने की चाह मुझे हारने नहीं देती थी. मैंने शुरु में पार्ट टाइम जॉब एक ड्रिलिंग फर्म में करता था जहां मुझे 200 रुपये मिल जाते थे. मैं स्कूल के बाद अक्सर एक पुल पर जाकर अपने भविष्य के बारे में सोचता था. घंटों वहां बैठा रहता था लेकिन आज जब मैं वहां जाता हूं तो एक आवाज आती है. धर्मेंद्र तू एक्टर बन गया.’
जानकारी के लिए बता दें 8 दिसंबर, 1935 को धर्मेंद्र का जन्म एक पंजाबी जाट परिवार में हुआ था. धर्मेंद्र ने 25 साल की उम्र में दिल भी तेरा हम भी तेरे (1960) से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. धर्मेंद्र ने लगभग 60 साल के एक्टिंग करियर में लगभग 300 फिल्मों में काम किया, जिनमें से धर्म-वीर, सीता और गीता, शोले, आंखें, लोहा, यमला पगला दीवाना, मेरा गांव मेरा देश, चुपके चुपके, हुकूमत, तहलका, जुगनू, फरिश्ते, चरस, यादों की बारात, ड्रीम गर्ल, पत्थर और पायल, ब्लैकमेल, गुलामी जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं. धर्मेंद्र की आने वाली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी है जिसमें वे आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और जया बच्चन के साथ नजर आएंगे.
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…