Dharmendra has shared a picture of his cook’s daughter: धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर बड़े एक्टिव नजर आते हैं। वे यहां हमेशा कुछ-न-कुछ शेयर करते ही रहते हैं, जिनके जरिए वे अपने फैन्स से भी जुड़े रहते हैं। इसी क्रम में धर्मेंद्र ने एक फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे देखने के बाद फैन्स उनकी तारीफ करने से नहीं थक रहे।
दरअसल, धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने कुक की बेटी की फोटो शेयर की है. धर्मेंद्र ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें उनकी कुक की बेटी लहंगा चोली पहने बड़े ही प्यार से खड़े होकर पोज दे रही है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है। “आदती, मेरी डार्लिंग डॉल। मेरे कुक की बेटी मेरे फार्महाउस पर”। धर्मेंद्र के इस पोस्ट को उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर कमेंट कर अपना प्यार भी जता रहे हैं।
एक सोशल मीडिया यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, “माइंड ब्लोइंग धरम जी.आपको सादर नमन और सादर चरण स्पर्श बोलता हूं”। एक अन्य यूजर ने लिखा है, “भगवान आपको और आपके सभी केयर टेकर्स पर यूं ही आशीर्वाद बनाए रखे”. धर्मेंद्र बहुत जल्द करण जौहर की अगली फिल्म रॉकी और रॉनी की प्रेम कहानी में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के साथ दिखेंगे। इस फिल्म में शबाना आजमी और जया बच्चन भी लीड भूमिकाओं में हैं।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…