Dharmendra Sharing His Look In Taj Divided By Blood : सदाबहार अभिनेता ने सोशल मीडिया पर अपना एक फोटो पोस्ट किया। इस फोटो में वे एक अलग ही लुक में नज़र आ रहे है। फोटो शेयर करने के साथ ही उन्होंने अपने फैंस से अपनी वेब सीरीज के लिए दुआएं मांगी। उनके इस पोस्ट पर वैष्णव नाम के एक व्यक्ति ने कमेंट किया कि इतने बड़े एक्टर होने के बावजूद भी धर्मेंद्र एक स्ट्रग्लिंग एक्टर के जैसी बातें कर रहे है। जो फोटो धर्मेंद्र ने शेयर किया है उसमें वे शेख सलीम चिस्ती के जैसे दिख रहे है। लुक में देखकर कोई नहीं बता सकता कि ये धर्मेंद्र है। हालांकि वैष्णव को रिप्लाई पाने के लिए ज़्यादा देर वेट नहीं करना पड़ा। एक्टर धर्मेंद्र ने जल्द ही एक सटीक जवाब दिया। उन्होंने यूज़र वैष्णव का नाम लेते हुए लिखा, ”वैश्णव, लाईफ एक बेहद खूबसूरत स्ट्रगल है, तुम, मैं हम सब केवल स्ट्रगल ही तो कर रहे हैं। आराम करने का मतलब है अपने सुंदर सजाए गए सपनों को कुचल देना.. अपने सुंदर सफर को खत्म कर देना।”
धर्मेंद्र की आने वाली फिल्म असली लाईफ स्टोरी पर बेस्ड होने वाली है। ये फिल्म सच्ची कहानी पर आधारित है। जो मुगल साम्राज्य के पवित्र कक्षों में खेले जाने वाले उत्तराधिकार के किस्सों को बताती है। कहानी राजा अकबर के शासनकाल की है जो एक योग्य उत्तराधिकारी की तलाश में है। इसमें नसीरुद्दीन शाह राजा अकबर का किरदार निभा रहे हैं। इस वेब सीरीज में महान राजवंश की सुंदरता और क्रूरता को दिखाया गया है। इस वेब सीरीज़ के निर्माता कॉन्टिलो डिजिटल नामक एक प्रोडक्शन हाउस है। इस शो को ऑन लाइन ZEE5 पर रिलीज किया जाएगा। इसमें सुपरस्टार धर्मेंद्र के अलावा नसीरुद्दीन भी दिखेंगे। एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी अनारकली का किरदार अदा करेंगी, आशिम गुलाटी राजकुमार सलीम का रोल करेंगे, अभिनेता ताहा शाह राजकुमार मुराद का किरदार निभाएंगे, शुभम कुमार मेहरा राजकुमार दानियाल का रोल करेंगे, संध्या मृदुल रानी जोधाबाई का किरदार निभाएंगी, जरीना वहाब रानी सलीमा का रोल करेंगी, मेहर उन निसा का किरदार सौरासेनी मैत्राके निभाएंगी, मिर्जा हकीम का रोल एक्टर राहुल बोस निभाते हुए नज़र आएंगे।
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…