बॉलीवुड

धर्मेंद्र ने शेयर किया वेब सीरी़ज से अपना लुक, फैन ने कहा कर रहे स्ट्रग्लिंग एक्टर जैसा बर्ताव

Dharmendra Sharing His Look In Taj Divided By Blood : सदाबहार अभिनेता ने सोशल मीडिया पर अपना एक फोटो पोस्ट किया। इस फोटो में वे एक अलग ही लुक में नज़र आ रहे है। फोटो शेयर करने के साथ ही उन्होंने अपने फैंस से अपनी वेब सीरीज के लिए दुआएं मांगी। उनके इस पोस्ट पर वैष्णव नाम के एक व्यक्ति ने कमेंट किया कि इतने बड़े एक्टर होने के बावजूद भी धर्मेंद्र एक स्ट्रग्लिंग एक्टर के जैसी बातें कर रहे है। जो फोटो धर्मेंद्र ने शेयर किया है उसमें वे शेख सलीम चिस्ती के जैसे दिख रहे है। लुक में देखकर कोई नहीं बता सकता कि ये धर्मेंद्र है। हालांकि वैष्णव को रिप्लाई पाने के लिए ज़्यादा देर वेट नहीं करना पड़ा। एक्टर धर्मेंद्र ने जल्द ही एक सटीक जवाब दिया। उन्होंने यूज़र वैष्णव का नाम लेते हुए लिखा, ”वैश्णव, लाईफ एक बेहद खूबसूरत स्ट्रगल है, तुम, मैं हम सब केवल स्ट्रगल ही तो कर रहे हैं। आराम करने का मतलब है अपने सुंदर सजाए गए सपनों को कुचल देना.. अपने सुंदर सफर को खत्म कर देना।”

ये है धर्मेंद्र के अगले फिल्म की कहानी(Dharmendra Sharing His Look In Taj Divided By Blood)

धर्मेंद्र की आने वाली फिल्म असली लाईफ स्टोरी पर बेस्ड होने वाली है। ये फिल्म सच्ची कहानी पर आधारित है। जो मुगल साम्राज्य के पवित्र कक्षों में खेले जाने वाले उत्तराधिकार के किस्सों को बताती है। कहानी राजा अकबर के शासनकाल की है जो एक योग्य उत्तराधिकारी की तलाश में है। इसमें नसीरुद्दीन शाह राजा अकबर का किरदार निभा रहे हैं। इस वेब सीरीज में महान राजवंश की सुंदरता और क्रूरता को दिखाया गया है। इस वेब सीरीज़ के निर्माता कॉन्टिलो डिजिटल नामक एक प्रोडक्शन हाउस है। इस शो को ऑन लाइन ZEE5 पर रिलीज किया जाएगा। इसमें सुपरस्टार धर्मेंद्र के अलावा नसीरुद्दीन भी दिखेंगे। एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी अनारकली का किरदार अदा करेंगी, आशिम गुलाटी राजकुमार सलीम का रोल करेंगे, अभिनेता ताहा शाह राजकुमार मुराद का किरदार निभाएंगे, शुभम कुमार मेहरा राजकुमार दानियाल का रोल करेंगे, संध्या मृदुल रानी जोधाबाई का किरदार निभाएंगी, जरीना वहाब रानी सलीमा का रोल करेंगी, मेहर उन निसा का किरदार सौरासेनी मैत्राके निभाएंगी, मिर्जा हकीम का रोल एक्टर राहुल बोस निभाते हुए नज़र आएंगे।

Facebook Comments
Sourav Yadav

Share
Published by
Sourav Yadav

Recent Posts

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

3 days ago

अब आसान तरीके के साथ घर में बनाइये टेस्टी स्ट्रॉबेरी क्रश, सेहत के लिए है रामबाण

Strawberry Crush Recipe In Hindi: स्ट्रॉबेरी एक ऐसा फल है जिसे हर एक आयु वर्ग…

3 days ago

सोने के पहले तकिये के नीचे रखिए मोर पंख, चुटकियों में बदल जाएगी आपकी किस्मत

Takiye Ke Niche Mor Pankh Rakhne Ke Fayde: ज्योतिष शास्त्र में जीवन के हर एक…

4 days ago