Dharmendra sends love and wishes to grandson Karan Deol for ‘Velle’: सनी देओल के बेटे करण देओल अपनी दूसरी फ़िल्म के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने जा रहे हैं। उनकी दूसरी फिल्म वेल्ले का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है. खास बात ये है कि इस फ़िल्म में उनके साथ उनके चाचा अभय देओल भी नजर आने वाले हैं।
करण की आने वाली फिल्म वेल्ले एक कॉमेडी फिल्म है. इसमें करण के साथ अभल देओल भी नजर आएंगे। मौनी रॉय भी इस फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस में दिखने वाली हैं। पूरा देओल परिवार फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड है और फिल्म से उनकी ढेरों उम्मीदें भी हैं। करण इसके पहले सनी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ में नजर आए थे, ये उनकी पहली फिल्म थी।
धर्मेंद्र ने अपने पोते करण के लिए ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘करण तुम्हें और तुम्हारे को-स्टार्स समेत वेल्ले की पूरी टीम को गुड लक। ये हमारे लिए जीत है। हमारे सभी फैंस और फ्रेंड्स हमारे लिए ईश्वर से दुआ कर रहे हैं’। धर्मेंद्र के इस ट्वीट पर ढेरों लोगों ने करण को उनकी आने वाली फिल्म के लिए बधाई दी है। एक फैन ने रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘शुभकामनाएं करण सर, आप बॉलीवुड के अगले सुपरस्टार हो। आपके सभी सपने पूरे हों, फैंस और फैमिली आपके साथ हैं’। अजय देवगन इस फिल्म के निर्माता है। आने वाले 10 दिसंबर को यह फ़िल्म थियेटर्स में रिलीज होने जा रही है।
यह भी पड़े
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…